35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सक हड़ताल पर गये स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरायी

गुमला : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आैर झासा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 28 से 30 सितंबर तक पूरे राज्य में अपनी 20 सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए चिकित्सकों ने बुधवार से अपने कार्य का बहिष्कार किया. गुमला सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने भी अपने कार्य का बहिष्कार किया. सिर्फ इमरजेंसी सेवा चालू है. बुधवार […]

गुमला : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आैर झासा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 28 से 30 सितंबर तक पूरे राज्य में अपनी 20 सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए चिकित्सकों ने बुधवार से अपने कार्य का बहिष्कार किया. गुमला सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने भी अपने कार्य का बहिष्कार किया. सिर्फ इमरजेंसी सेवा चालू है. बुधवार को कार्य बहिष्कार से सदर अस्पताल में आने वाले सुदूरवर्ती क्षेत्रों के मरीजों व शहर के मरीजों को काफी परेशानी हुई.
अस्पताल प्रबंधन द्वारा चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार से संबंधित कोई नोटिस नहीं चिपकाया गया था. इससे मरीजों को काफी परेशानी हुई. आइएमए आैर झासा के सचिव ने बताया कि आइएमए आैर झासा के आह्वान पर 20 सूत्री मांगों को लेकर पूरे राज्य के चिकित्सक तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार पर चले गये हैं. इसमें सिर्फ इमरजेंसी सेवा को कार्य बहिष्कार से मुक्त रखा गया है. अगर सरकार हमारी 20 सूत्री मांगों को 15 अक्तूबर तक पूरा नहीं करेगी, तो उसके बाद आइएमए व झासा के आह्वान पर सभी चिकित्सक अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे. सीएम रघुवर दास के नाम सामूहिक इस्तीफा भी सौंपा जायेगा. अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार में इमरजेंसी सेवाओं को भी बंद कर दिया जायेगा.
काम करते पकड़े जाने पर
"5000 का अर्थदंड लगेगा
कोई चिकित्सक काम करते पकड़े जाने पर तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार में कोई चिकित्सक अगर कार्य करते हुए पकड़े गये, तो उनके विरुद्ध आइएमए आैर झासा द्वारा निर्धारित पांच हजार अर्थदंड भी लिया जायेगा. मौके पर सीएस डॉ जेपी सांगा, एसीएमओ डॉ आशा एक्का, डीएस डॉ आरएन यादव, डॉ आनंद किशोर उरांव, डॉ बालकृष्ण महतो, डॉ शिल्पा तिग्गा, डॉ रश्मि कच्छप, डॉ शकुंतला मुमरू, डॉ राहुलदेव उरांव, डॉ पीसीके भगत, डॉ अजय भगत, डॉ एसपी सिन्हा, डॉ कृष्णा प्रसाद, डॉ राकेश कुमार, डॉ एडीएन प्रसाद, डॉ एनके गुप्ता, डॉ साजिदुल्लाह खान, डॉ आरके टोप्पो, डॉ अजीत अग्रवाल, डॉ सुनील, डॉ नम्रता टोपनो, डॉ कुसुमलता सिन्हा सहित सभी चिकित्सक मौजूद थे.
75 चिकित्सक हड़ताल पर हैं
गुमला में एक सदर अस्पताल, दो रेफरल व 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है. जबकि 245 सब सेंटर है. जिले में 75 डॉक्टर हैं, जो अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे हैं. एक दिन में ओपीडी में जिले भर में 800 से 850 मरीज जांच कराने अस्पताल पहुंचते हैं. इसमें गुमला सदर अस्पताल में सिर्फ 300 से 350 मरीज इलाज के लिए आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें