गुमला : जिला केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन की अतिरिक्त असाधारण आम सभा ज्योति संघ में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ने की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि दिसंबर में अनिश्चितकाल के लिए गुमला जिला की सभी दवा दुकानें बंद हो सकती हैं. चूंकि दुकानों का नवीकरण शुरू होने के कारण कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
इससे हमारे दवा दुकानदार बेरोजगार हो सकते हैं. वहीं विगत बैठक की संपुष्टि की गयी. इसके तहत होनेवाले त्रि वर्षिक आमसभा सह चुनाव में अध्यक्ष पद पर बिनोद कुमार व सचिव पद पर संजय कुमार का र्निविरोध चुनाव किया गया. बाकि बचे चार पदों का चुनाव होगा, जिसमें कोई भी कार्यकारिणी एवं आम दवा विक्रेता भाग ले सकते हैं. बैठक में चुनाव पदाधिकारियों का चयन किया गया, जिसमें मुख्य चुनाव पदाधिकारी सतीश पाठक, सहायक चुनाव पदाधिकारी नितेश कुमार व विकास गुप्ता को मनोनीत किया गया. चुनाव 27 नवंबर व 11 दिसंबर तक करा लेने की बात कही गयी. इसके अलावा दवा दुकानदारों द्वारा उठायी गयी समस्याओं पर विचार किया गया.
धन्यवाद ज्ञापन शंभु पांडेय ने किया. मौके पर एके विश्वास, रोहित कुमार, अनीत आलम, सुलेमान अंसारी, गोपाल मिस्त्री, गोपाल प्रसाद, नितेश कुमार, सतीश पाठक, सुनील जायसवाल, अनमोल गुप्ता व अमित साबू सहित कई सदस्य मौजूद थे.