22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुटबाजी से नहीं होगा विकास : मुख्यमंत्री

गुमला : गुमला के पीएइ स्टेडियम में आयोजित पंचायत सशक्तीकरण पर आयोजित छोटानागपुर प्रमंडलीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें 10 हजार से अधिक लोग शामिल थे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मुखिया के हाथों को मजबूत करना है. पंचायत सचिवालय के लिए चयनित युवक- युवतियां स्वयं सेवक के नाम से जाने जायेंगे. स्वयं […]

गुमला : गुमला के पीएइ स्टेडियम में आयोजित पंचायत सशक्तीकरण पर आयोजित छोटानागपुर प्रमंडलीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें 10 हजार से अधिक लोग शामिल थे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मुखिया के हाथों को मजबूत करना है. पंचायत सचिवालय के लिए चयनित युवक- युवतियां स्वयं सेवक के नाम से जाने जायेंगे. स्वयं सेवक व मुखिया को मिल कर काम करना है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने गांवों के विकास के लिए सुशासन के बारे में कहा था. आजादी के 70 साल बाद भी सुशासन कायम नहीं हुआ है.
गांव की सरकार बन गयी, लेकिन इसके संचालन के लिए टीम नहीं बनी है. इसी कॉन्सेप्ट को देखते हुए पंचायतों के लिए स्वयं सेवकों का चयन किया गया है. राज्य प्रकृति की गोद में है. अकूत खनिज संपदा है. यहां के लोग गरीब हैं. सरकार कोई भी हो, योजनाअों को गांवों तक पहुंचना चाहिए. राजीव गांधी कहते थे कि दिल्ली से एक रुपया चलता था, तो गांव जाकर 15 पैसा हो जाता था. हमारी सरकार जितना पैसा गांव के लिए भेजती है, उतना ही पैसा गांव तक पहुंच रहा है. सीएम ने कहा कि काम ईमानदारी से करें. घूसखोरी व भ्रष्टाचार बरदाश्त नहीं किया जायेगा. अब विकास के लिए युवाअों को क्रांतिकारी कदम उठाना होगा. आप उरू गांव के नायमन कुजूर की तरह जीये. बेहतर व सुंदर राज्य व देश बनायें. उन्होंने मुखिया से टीम बना कर काम करने को कहा. अड्डाबाजी व गुटबाजी से विकास नहीं होगा. नेता चुनाव जीतते हैं. पांच साल रहते हैं. जनता को पसंद आते हैं, तो दोबारा चुने जाते हैं. नहीं तो हार जाते हैं. जनता के लिए काम करें. विकसित राज्य जनता की सोच से चल रहा है.
महिलाओं ने चुनौती को अवसर के रूप में लिया : राजबाला वर्मा
सम्मेलन में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि आपका दीदीयों का विकास देख कर अधिक प्रेरणा मिल रही है. आपके हौसले को देख कर लग रहा है कि महिलाओं के लिए और प्लान बने. अधिकारी भी आपके लिए काम करना चाह रहे हैं. सरकार की योजना को धरातल पर उतारना है.
बिना महिलाओं की भागीदारी के हम विकास नहीं कर सकते हैं. सरकार भी चाहती है कि आपका विकास हो. आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाना है. घर से महिला को बाहर निकलना काफी मुश्किल होता है, लेकिन आपने यह साबित कर दिया है कि आप कुछ भी कर सकती हैं. समाज के विकास में महिलाएं निर्णायक भूमिका निभा रही हैं. आपको आगे बढ़ने का अवसर आजीविका मिशन ने दिया है. आपने अवसर को चुनौती के रूप में ली हैं. समाज में नयी क्रांति लानी है. संगठन में बड़ी ताकत है. सीएम चाहते हैं कि गांवों में कुटीर उद्योग का विकास हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें