Advertisement
हड़ुवाटोली में हुई दादी-पोती की हत्या
कुम्हरिया हड़ुवाटोली की झाड़ियों से मिला शव दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका डायन-बिसाही का भी हो सकता है मामला गुमला : गुमला थाना के कुम्हरिया हड़ुवाटोली में बुधवार की रात भभरी गांव की लझरी लोहराइन (55 साल) व उसकी पोती शांति कुमारी (8 साल) की हत्या कर दी गयी. दोनों को लाठी डंडा से […]
कुम्हरिया हड़ुवाटोली की झाड़ियों से मिला शव
दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
डायन-बिसाही का भी हो सकता है मामला
गुमला : गुमला थाना के कुम्हरिया हड़ुवाटोली में बुधवार की रात भभरी गांव की लझरी लोहराइन (55 साल) व उसकी पोती शांति कुमारी (8 साल) की हत्या कर दी गयी. दोनों को लाठी डंडा से पिटाई की गयी थी. चेहरा कुचला हुआ था. दोनों का शव हड़ुवाटोली व भभरी गांव के बीच सेंदवाइर टाड़ की झाड़ी में फेंका हुआ था. आशंका व्यक्त की जा रही है कि दुष्कर्म के बाद हत्या की गयी है.
पहले लझरी को मारा गया. साक्ष्य मिटाने के मकसद से उसकी पोती शांति की भी हत्या कर दी गयी. पुलिस के अनुसार, डायन- बिसाही या फिर आपसी विवाद में हत्या हुई होगी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
बाजार से लौटने के दाैरान हुई हत्या : बताया जा रहा है कि लझरी व शांति बुधवार को कुम्हरिया बाजार गयी थी. इसके बाद दोनों घर नहीं लौटे. कुम्हरिया से भभरी जाने के दाैरान में हड़ुवाटोली के समीप सुनसान जगह पर शराब के नशे में कुछ लोगों ने दादी- पोती को रोक कर मार डाला. हत्या खेत में की गयी थी. इसके बाद 50 फीट तक घसीटते हुए झाड़ी में फेंक दिया. खेत से पुलिस ने थैला बरामद किया है. इसमें बाजार से खरीदे गये सामान थे. कई स्थानों पर खून के धब्बे थे. शुरू में शव की पहचान नहीं हो रही थी. समाजसेवी सकलदीप सिंह व मुखिया पतराज उरांव की पहल पर बेटा जीतवाहन लोहरा ने घटनास्थल जाकर शव की पहचान की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement