गुमला : चित्रगुप्त महापरिवार, गुमला की आमसभा डीएसपी रोड स्थित चित्रगुप्त भवन में डॉक्टर एडीएन प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. आमसभा में समाज के विकास पर जोर दिया गया.
जिला कमेटी का भी गठन किया गया. मुख्य संरक्षक अखौरी निरंजन कृष्ण, शिवकुमार प्रसाद, अध्यक्ष डॉक्टर एडीएन प्रसाद, उपाध्यक्ष कौशलेंद्र जमुआर, सचिव एनएमपी श्रीवास्तव, सहसचिव ज्योति नारायण लाल, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास्तव, सहकोषाध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव व अंकेक्षक देवभूषण प्रसाद को बनाया गया. कार्यकारिणी में 10 सदस्यों को शामिल किया गया है. महासभा में गत वर्ष के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत कर वर्ष 2016 में होने वाले चित्रगुप्त पूजनोत्सव के लिए पूजा समिति का गठन किया गया.
इसमें संरक्षक स्वप्न कुमार राय, राकेश वर्मा, अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राहुल सिन्हा, सचिव आशुतोष श्रीवास्तव, सहसचिव निशित रंजन, कोषाध्यक्ष विजय सिन्हा व सह कोषाध्यक्ष गौरव सिन्हा को बनाया गया. कार्यकारिणी में छह सदस्यों को शामिल किया गया है. दो अक्तूबर को लाल बहादुर शास्त्री व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मदिवस मनाने का निर्णय लिया गया. महासभा का संचालन सचिव एनएमपी श्रीवास्तव ने किया.