19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रायडीह व घाघरा थाना का काम बेहतर

एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत ने गुमला व चैनपुर अनुमंडल के थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. लंबित केसों का निष्पादन, फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. गुमला : गुमला व चैनपुर अनुमंडल के पुलिस उपाधीक्षक (एसडीपीओ) भूपेंद्र प्रसाद राउत ने सोमवार को क्राइम मीटिंग की. बैठक में आठ थाना […]

एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत ने गुमला व चैनपुर अनुमंडल के थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. लंबित केसों का निष्पादन, फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.
गुमला : गुमला व चैनपुर अनुमंडल के पुलिस उपाधीक्षक (एसडीपीओ) भूपेंद्र प्रसाद राउत ने सोमवार को क्राइम मीटिंग की. बैठक में आठ थाना के प्रभारी व इंस्पेक्टर शामिल हुए. इसमें लंबित केसों, वारंटी, कुर्की जब्ती के निष्पादन व फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा की गयी. बताया गया कि लंबित केसों के निष्पादन में रायडीह व घाघरा थाना प्रभारी बेहतर काम कर रहे हैं. एसडीपीओ ने दोनों थाना के थाना प्रभारियों की प्रशंसा की. उन्होंने सभी थानेदारों को लंबित केसों का जल्द निष्पादन जल्द करने का निर्देश दिया. वारंटी व कुर्की जब्ती मामले में कार्रवाई करने की बात कही. फरार आरोपियों की धर पकड़ करने का भी निर्देश दिया. नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलायें.जेल से छूटने वाले अपराधी, उग्रवादी व नक्सलियों पर नजर रखें.
लोगों से अच्छा व्यवहार करें
एसडीपीओ ने कहा कि कई बार शिकायत मिलती है कि थाना में लोगों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है. इसपर थानेदार ध्यान दें. कोई भी महिला व पुरुष थाना आयें, तो उनसे अच्छा व्यवहार करें. किसी प्रकार की शिकायत का मौका न दें. लोगों से तालमेल बना कर काम करें.
पर्व के दौरान पुलिस गश्त तेज करें
अभी पर्व त्योहार का समय है. लगातार पुलिस गश्त चलायें. वाहन चेकिंग करें. संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखें. अगर आपको कुछ शक है, तो सुरक्षा की दृष्टिकोण से पूछताछ करें, ताकि पर्व त्योहार में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो.
बैठक में मौजूद पुलिस पदाधिकारी
बैठक में गुमला इंस्पेक्टर विजयकांत सिंह, चैनपुर इंस्पेक्टर इंद्रमणी चौधरी, गुमला थानेदार राकेश कुमार, रायडीह के राकेश कुमार, चैनपुर के श्यामबिहारी मांझी, बिशुनपुर के मणीलाल राणा, घाघरा के राजेंद्र रजक, सुरसांग के सिंगराय टुडू, कुरुमगढ़ के उपेंद्र कुमार महतो, डुमरी के सत्यम कुमार व जारी के एएसआई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें