Advertisement
कुलबीर में डायरिया फैलने से दर्जनों पीड़ित, दहशत
पालकोट की स्वास्थ्य टीम गांव जाकर डायरिया पीड़ितों की जांच की. दर्जनों मरीजों को गुमला अस्पताल में भरती किया गया पालकोट(गुमला) : पालकोट प्रखंड की कोलेंग पंचायत स्थित कुलबीर गांव डायरिया की चपेट में है. 40 से अधिक लोग पीड़ित हैं. डायरिया फैलने की सूचना पर सीएस डॉ जेपी सांगा के निर्देश पर स्वास्थ्य टीम […]
पालकोट की स्वास्थ्य टीम गांव जाकर डायरिया पीड़ितों की जांच की.
दर्जनों मरीजों को गुमला अस्पताल में भरती किया गया
पालकोट(गुमला) : पालकोट प्रखंड की कोलेंग पंचायत स्थित कुलबीर गांव डायरिया की चपेट में है. 40 से अधिक लोग पीड़ित हैं. डायरिया फैलने की सूचना पर सीएस डॉ जेपी सांगा के निर्देश पर स्वास्थ्य टीम गांव में कैंप कर रही है. कई लोगों को गुमला सदर अस्पताल में भरती किया गया है.
कुछ लोग अभी भी गांव में हैं. गुमला अस्पताल में इलाजरत रोगियों में सुंधारी सिंह, देवनंदन सिंह, पुष्पा कुमारी, तेतरी देवी, बुधनी देवी, अनीता देवी, निक्की देवी, एतवारी देवी, सुकरो देवी व कुंती देवी हैं. गुमला अस्पताल में भरती मरीजों ने बताया कि रविवार की सुबह पिकअप वाहन बुक कर सदर अस्पताल पहुंचे. तीन दिन पूर्व गांव के ही जतरू खड़िया व उसकी पत्नी व ममता देवी को डायरिया हुई थी. उनका इलाज गुमला में होने के बाद वे ठीक हो गये. परंतु बाद में पूरे गांव में डायरिया फैल गयी. गांव की आबादी लगभग 800 है. गांव में स्वास्थ्य केंद्र नहीं है. कभी भी सहिया गांव नहीं आती है. वह गुमला में रहती है. गांव के सभी लोग एक ही कुआं का पानी पीते हैं. इसके सेवन से पूरा गांव डायरिया की चपेट में आ गया है. आधा दर्जन से अधिक पीड़ित ग्रामीण अभी गांव में ही हैं.
टीम तीन दिन रह कर ग्रामीणों की जांच करेगी : सीएस
सीएस डॉ जेपी सांगा ने कहा कि पालकोट के चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी को मोबाइल पर सूचना देकर चिकित्सक टीम गांव भेजी गयी है. चिकित्सक टीम तीन दिन तक गांव में कैंप कर ग्रामीणों की जांच कर दवा देगी. अस्पताल में इलाजरत मरीजों के लिए सदर अस्पताल में दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement