28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोटो गांव में दर्जनों घर तोड़ा

15 क्विंटल धान खा चुका है, हाथी के डर से भयभीत हैं गांव के लोग फॉरेस्टर ने गांव का दौरा कर हाथी से हुए नुकसान का जायजा लिया, प्रभािवत लोगों को उचित मुअावजा का दिया आश्वासन गुमला : गुमला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर टोटो व मुरुमसोकरा गांव में रविवार की रात एक हाथी […]

15 क्विंटल धान खा चुका है, हाथी के डर से भयभीत हैं गांव के लोग
फॉरेस्टर ने गांव का दौरा कर हाथी से हुए नुकसान का जायजा लिया, प्रभािवत लोगों को उचित मुअावजा का दिया आश्वासन
गुमला : गुमला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर टोटो व मुरुमसोकरा गांव में रविवार की रात एक हाथी ने जम कर उत्पात मचाया. 15 से अधिक घरों को ध्वस्त कर दिया.
घर में रखा धान व अनाज खा गया. लोगों के अनुसार, 15 क्विंटल से अधिक धान व अनाज खाया व बरबाद किया है. खेत में लगी धान की फसल को रौंद दिया. धान रखे गोदाम की शटर को तोड़ दिया. मुरुमसोकरा स्कूल के चापानल को क्षतिग्रस्त कर दिया. रविवार की रात को जब हाथी जंगल से गांव में घुसा, तो लोग दहशत में आ गये. कुछ लोगों ने हिम्मत जुटा कर मशाल जला कर व पटाखा फोड़ कर हाथी को भगाने का प्रयास किया. हाथी के उत्पात की सूचना पर गुमला रेंज के फॉरेस्टर घनश्याम चौरसिया ने गांव का दौरा किया और हाथी से हुए नुकसान का जायजा लिया. श्री चौरसिया ने कहा कि प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा दिया जायेगा.
इनके घरों को पहुंचा नुकसान
मुरुमसोकरा गांव में इंदा उरांव, गणेश उरांव, मांगू उरांव व डहरू उरांव का घर ध्वस्त कर घर में रखे अनाज को खा गया. टोटो के महेश साव, रामचंद्र कुम्हार व मो जहीरुद्दीन के घर को ध्वस्त कर घर में रखे धान को खा गया. करीब 10 क्विंटल धान खाया है. इन लोगों के अलावा गांव के दर्जन भर लोगों के घर को हाथी ने ध्वस्त किया है.
रामचंद्र ने भाग कर जान बचायी, पत्नी हुई घायल
रामचंद्र कुम्हार ने बताया कि वह अपनी पत्नी तिलमुनी देवी व बच्चों को किसी प्रकार घर से निकाल कर जान बचायी. देर रात हाथी घर को तोड़ने लगा. पीछे के दरवाजे से निकल कर भागे.
अगर नहीं भागते, तो हाथी नुकसान पहुंचा सकता था. दीवार फांदने के क्रम में तिलमुनी घायल हो गयी. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
प्रभावित लोगों को मुआवजा मिले : मुखिया
टोटो पंचायत के मुखिया दिनेश उरांव ने कहा कि दो दिनों से हाथी इस क्षेत्र में उत्पात मचा रहा है. कई लोगों के घर को ध्वस्त कर अनाज खा गया. वन विभाग सर्वे कर सभी प्रभावित लोगों को मुआवजा दे
मशाल जला कर करें हाथी को भगाने का प्रयास
अधिकारियों के अनुसार, जब जंगली हाथी गांव में घुस जाये, तो मशाल जला कर हाथी को भगाने का प्रयास करना चाहिए. पटाखें से भी हाथी भाग जाते हैं. हाथी को भगाते समय सावधानी बरतना जरूरी है. नहीं तो बड़ी घटना हो सकती है.
जहां हड़िया और देसी शराब हो, उसी घर को निशाना बनाते हैं हाथछी
जंगली हाथी अक्सर वैसे ही घरों को नुकसान पहुंचाते हैं, जिन घरों में हड़िया व देसी शराब बनता है. धान रखे घरों को भी निशाना बनाते हैं. हाथियों में सूंघने की क्षमता अधिक है. जिन घरों से हड़िया, दारू व धान की सुगंध आती है, हाथी उन घरों को ध्वस्त कर देते हैं और अनाज खा जाते हैं. इस दरम्यान जो भी सामने आता है, उन्हें वे नुकसान पहुंचाते हैं.
स्कूल के चापानल को क्षतिग्रस्त किया
हाथी सबसे पहले मुरुमसोकरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के चापानल को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद वह गांव में घुसा और घरों को तोड़ना शुरू किया. हाथी के डर से कई बच्चे स्कूल नहीं गये. माता-पिता भी अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेंजे. अभी भी लोगों में डर है.
भोजन की खोज में गांव में
घुसते हैं हाथी
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अक्सर झुंड से बिछुड़ने के बाद हाथी गांव की ओर घुस जाते हैं. भोजन की तलाश में भी आते हैं. जंगलों की कटाई भी एक वजह है. गांव के लोग जलावन के लिए जंगल की लकड़ी का उपयोग करते हैं. वे लोग जंगल काट रहे हैं, जिससे हाथी जंगल से गांव में घुस जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें