Advertisement
डीएसपी करेंगे मामले की जांच
गुमला : असम राज्य के गणेश देवड़ी के धर्मांतरण कराने के प्रयास का मामला गुमला में गरमा गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसी श्रवण साय ने एसपी से मामले की जांच कराने के लिए कहा है. एसपी चंदन कुमार झा ने मुख्यालय डीएसपी कपिंद्र उरांव को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का […]
गुमला : असम राज्य के गणेश देवड़ी के धर्मांतरण कराने के प्रयास का मामला गुमला में गरमा गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसी श्रवण साय ने एसपी से मामले की जांच कराने के लिए कहा है. एसपी चंदन कुमार झा ने मुख्यालय डीएसपी कपिंद्र उरांव को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.
इधर, भाजपा ने डीसी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है. इसमें गणेश के धर्मांतरण कराने के मामले की जांच करने व मामले को दबाने के कथित पुलिस आरोपी एसआइ मोहम्मद रफीउद्दीन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, अंजुमन इस्लामियां ट्रस्ट गुमला ने भी डीसी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है. इसमें अंजुमन के लोगों ने कहा है कि धर्मांतरण कराने की बात झूठी है. गणेश कहानी गढ़ रहा है. सीडब्ल्यूसी इस मामले को तूल देकर दो समुदाय में विवाद पैदा कराने में लगा हुआ है. इधर, गणेश देवड़ी को सीडब्ल्यूसी के संरक्षण में रखा गया है. सोमवार को चेयरमैन तागरेन पन्ना ने बंद कमरे में तीन घंटे तक गणेश से पूछताछ की. बहरहाल गणेश देवड़ी को धर्मांतरण कराने के मामले को लेकर गुमला में चर्चा का बाजार गरम हो गया है.
कई अधिकारियों ने गणेश से की पूछताछ : गणेश देवड़ी से सबसे पहले सीडब्ल्यूसी ने पूछताछ की.
चेयरमैन तागरेन पन्ना बंद कमरे में उससे घंटों पूछताछ की. इसके बाद डीएसपी कपिंद्र उरांव ने भी पूछताछ की. देर शाम जिले के वरीय अधिकारियों के समक्ष गणेश को प्रस्तुत किया गया. सभी ने धर्मांतरण मुद्दे पर गणेश से जानकारी ली. गणेश ने कहा कि जब उसे सिसई खतना कराने के लिए ले जाया जा रहा था, तब वह किसी प्रकार बहाना बना कर भाग गया.
एसआइ रफीउद्दीन पर कार्रवाई की मांग
गणेश देवड़ी के धर्मांतरण मुद्दे पर जिला भाजपा ने डीसी को ज्ञापन सौंपा है. इसमें भाजपा ने कहा है कि असम प्रदेश के 16 साल के गणेश को बहला कर चार माह से मोहम्मद मुसलिम अपने यहां रख कर काम करा रहा था. मोहम्मद मुसलिम ने गुमला थाना के एसआइ मो रफीउद्दीन से मिल कर गणेश का जबरन नाम परिवर्तन कराया है. उसके बाद दोनों ने साजिश कर गणेश का धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया. एसआइ ने पुलिस अधिकारी होते हुए मामले को रफा- दफा करने व सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ने की भी साजिश रची. ज्ञापन में जिला अध्यक्ष सविंद्र सिंह, सावित्री मेहता, संजीव कुमार गुप्ता, अरविंद मिश्र, विपीन सिंह, लक्ष्मीकांत बड़ाइक, दामोदर कसेरा, यशवंत कुमार सिंह, सतीश कुमार गुप्ता, प्रतिमा देवी, शकुंतला देवी व सरोज केशरी के नाम शामिल हैं.
सीडब्ल्यूसी पर लगाया सवालिया निशान
अंजुमन इस्लामियां ट्रस्ट, गुमला ने डीसी से मिल कर ज्ञापन सौंपा है. इसमें कहा है कि असम के गणेश देवड़ी को मोहम्मद मुसलिम द्वारा धर्मांतरण कराने की बात गलत है. सीडब्ल्यूसी ने गणेश का ब्रेन वाश कर उससे गलत बयानबाजी करा कर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया है. तीर्थयात्रा के दौरान जब मुसलिम वापस गुमला लौट रहा था, तो उस समय गणेश से मुलाकात हुई. सहानुभूति के नाते उसे गुमला में लाकर शरण दिया.
कुछ दिनों से नशा की लत में फंसने के बाद मुसलिम ने गणेश को अपने घर जाने के लिए कहा. इसके बाद गणेश बाजार टांड़ में एक रात रहने के बाद दूसरे दिन थाना गया. उसके बाद उसे सीडब्ल्यूसी में प्रस्तुत किया गया और उससे झूठा बयान दिलाया गया. अंजुमन ने सीडब्ल्यूसी की गतिविधि की जांच करा कर कार्रवाई की मांग की है. ज्ञापन में खुर्शीद आलम, जहीर खान, मो खलील, आशिक अंसारी, मोहम्मद जब्बार, शाहिद खान व एजाज अहमद के नाम शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement