31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइंस क्षेत्र के गांवों का होगा विकास

बिशुनपुर : बिशुनपुर प्रखंड कार्यालय में सोमवार को डीसी श्रवण साय की अध्यक्षता में वरीय अधिकारी, प्रखंडकर्मी एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. डीसी ने कहा कि प्रखंड में बॉक्साइट प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जिसके उत्खनन के लिए यहां कई कंपनियां काम कर रही है. उस बॉक्साइट से प्राप्त राजस्व से क्षेत्र के विकास […]

बिशुनपुर : बिशुनपुर प्रखंड कार्यालय में सोमवार को डीसी श्रवण साय की अध्यक्षता में वरीय अधिकारी, प्रखंडकर्मी एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. डीसी ने कहा कि प्रखंड में बॉक्साइट प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जिसके उत्खनन के लिए यहां कई कंपनियां काम कर रही है.
उस बॉक्साइट से प्राप्त राजस्व से क्षेत्र के विकास के लिए जिला स्तर पर फाउंडेशन ट्रस्ट का गठन किया गया है, जिसमें वाइपी की 30 प्रतिशत राशि ट्रस्ट को मिल रही है. उस ट्रस्ट के माध्यम से माइंस से प्रभावित गांव का विकास करना है. इसके लिए आप सभी लोगों को मिल कर कार्य योजना बनाना है, जिसके अंतर्गत पेयजल, स्वास्थ्य एवं शिक्षा को प्राथमिकता देनी है. इसके लिए गांव में एक सर्वे किया जायेगा. फिलहाल 26 बॉक्साइट की माइंस चल रही है, जिसमें 16 चालू हालत में है, जबकि 10 माइंस अन्य कारणों से बंद पड़ी हुई है.
जिन गांव में बॉक्साइट का लीज है, उसमें चिरोडीह, नरमा, अमटीपानी, सेरका, बहागड़ा, लंगडाटाड, हाडूप, कुजाम, गुरदारी, अंबकोना, केचकी, जालिम, चातम एवं देवरागानी गांव शामिल हैं. सर्वे के आधार पर सबसे अधिक प्रभावित गांव में पहले काम करना है. उसके बाद उससे कम प्रभावित वाले गांव में काम किया जायेगा. पांच अगस्त तक सर्वे कर कार्य योजना बना कर जिला को भेज देना है, ताकि आठ अगस्त को सीएम के साथ होने वाली बैठक में योजना को स्वीकृत कराया जा सके.
जन प्रतिनिधियों ने कहा कि बॉक्साइट उत्खनन कार्य में लगी कंपनियाें ने सिर्फ क्षेत्र का दोहन किया है. विकास के नाम पर एक भी काम नहीं हुआ है.
इससे पूर्व डीसी ने प्रखंड कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया. बैठक के बाद जेहन गुटुवा आवासीय विद्यालय का (जहां नक्सली के चंगुल से छुड़ाये बच्चे रहते हैं) निरीक्षण कर जानकारी ली. मौके पर एसपी चंदन कुमार मिश्र, एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद रावत, डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, बीडीओ उदय कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी मणिलाल राणा सहित जिला एवं प्रखंड के अधिकारी मौजूद थे. बैठक के बाद अधिकारियों ने पौधरोपण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें