Advertisement
सड़क लूट के तीन आरोपी धराये
गुमला के एयरोड्रम व नागफेनी के समीप एक सप्ताह से तीन लुटेरे कर रहे थे लूटपाट. रात आठ बजे के बाद सड़कों पर लुटेरों का आतंक शुरू हो जाता था. सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की और उन्हें धर दबोचा. गुमला : गुमला शहर के सिसई रोड पेट्रोल पंप के समीप से गुरुवार की दोपहर […]
गुमला के एयरोड्रम व नागफेनी के समीप एक सप्ताह से तीन लुटेरे कर रहे थे लूटपाट. रात आठ बजे के बाद सड़कों पर लुटेरों का आतंक शुरू हो जाता था. सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की और उन्हें धर दबोचा.
गुमला : गुमला शहर के सिसई रोड पेट्रोल पंप के समीप से गुरुवार की दोपहर को पुलिस ने तीन सड़क लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनमें रांची डेली मार्केट निवासी शकील हाशमी, भरनो सुकरूडा के रोशन उरांव व रांची चान्हो के लच्छू तिग्गा शामिल हैं.
एक लुटेरा पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने लुटेरों के पास से एक सफेद रंग की जायलो गाड़ी (जेएच 01बीएच-0595) व लूट का सामान बरामद किया है. अभी तीनों लुटेरों से गुमला थाना में पूछताछ की जा रही है. इससे पूर्व लुटेरों को स्थानीय लोगों ने जम कर पीटा. इसके बाद पुलिस ने तीनों को पकड़ा है.
पुलिस के अनुसार, ये लोग गत एक सप्ताह से नागफेनी व एरोड्राम के समीप लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे. रांची से गुमला आने वाली गाड़ियों को रोक कर लूटपाट करते थे. पुलिस को कब से इन लुटेरों की तलाश थी. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि तीन लुटेरों को पकड़ा गया है. पूछताछ की जा रही है.
लुटेरे की पहचान होने पर पिटाई
पुलिस के अनुसार, शहर के एक होटल के समीप जायलो गाड़ी में सभी लुटेरे बैठे हुए थे, तभी लूटपाट के शिकार एक व्यक्ति ने लुटेरों को पहचान लिया. इसके बाद सभी को घेर कर पिटाई शुरू कर दी. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची गुमला पुलिस ने लुटेरों को धर दबोचा. पुलिस पूछताछ में लुटेरों ने लूटपाट में शामिल होने की जानकारी दी है.
पीछा करके लूटते थे
लुटेरों के पकड़े जाने के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग सदर थाना पहुंचे. सभी लोग लुटेरों को देखना चाह रहे थे. पूछताछ में लुटेरों ने बताया कि जायलो गाड़ी रांची के मुश्ताक की है. सुनसान रास्ता से गुजरने वाली गाड़ियों का पीछा करके पहले गाड़ी को रूकवाते थे. इसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे.
कई लोगों से लूटपाट की है
सज्जाद आलम ने थाना में लुटेरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने कहा है कि 27 जुलाई की रात करीब 10 बजे वह रांची से सामान खरीद कर गुमला लौट रहा था, तभी नागफेनी के समीप ओवरटेक कर लुटेरों ने उसकी गाड़ी को रूकवाया और एक बोरा श्रृंगार का सामान (जिसकी कीमत 9450 रुपये) व नकद 4500 रुपये लूट लिये थे.
इससे पहले इन लुटेरों ने सिसई रोड निवासी अप्पू मिस्त्री से लूटपाट व मारपीट की थी. एक कंप्यूटर संचालक को भी लूटने की योजना बनायी थी, लेकिन उसमें सफल नहीं हुए थे. इसके अलावा कई लोगों से लूटपाट की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement