Advertisement
निरक्षरता कलंक है : निदेशक
गुमला : निरक्षरता एक कलंक के समान है. इसे समाज से हर हाल में दूर करना है, लेकिन यह तभी संभव है, जब समाज के सभी लोग शिक्षित होंगे. सभी लोगों को शिक्षित करने के लिए जागरूकता जरूरी है और लोगों में जागरूकता तब ही आयेगी, जब प्रेरक लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करेंगे. […]
गुमला : निरक्षरता एक कलंक के समान है. इसे समाज से हर हाल में दूर करना है, लेकिन यह तभी संभव है, जब समाज के सभी लोग शिक्षित होंगे. सभी लोगों को शिक्षित करने के लिए जागरूकता जरूरी है और लोगों में जागरूकता तब ही आयेगी, जब प्रेरक लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करेंगे. ये बातें राज्य संसाधन पलामू के निदेशक अतीक जैदी ने कही. जिला साक्षरता समिति के तत्वावधान में गुमला के नगर भवन में आयोजित प्रेरक सम्मेलन में शामिल जिले भर के 258 प्रेरकों को श्री जैदी मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे.
इस दौरान श्री जैदी ने बेटियों की शिक्षा पर विशेष रूप से बल दिया. कहा : गांव की एक-एक बेटी पढ़ेगी और शिक्षित होगी, तो समाज शिक्षित होगा और जब समाज शिक्षित होगा, तो पूरा देश शिक्षित होगा. इसके लिए हम सभी को मिल कर काम करना है. विशिष्ट अतिथि डीइओ जयंत मिश्र ने जिला साक्षरता समिति के कार्य की सराहना की. उन्होंने कहा कि मैं पहले भी साक्षरता समिति के कार्य को जिले में देख चुका हूं.
जिला साक्षरता समिति जिले में वह समिति है, जो गांव के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा की रोशनी पहुंचाने का कम कर रही है. डीइओ ने जिले में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समिति को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. डीएसइ गनौरी मिस्त्री ने कहा कि जीवन में शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है. शिक्षा के दम पर ही सभ्य व सुंदर समाज का निर्माण संभव है.
इसके लिए समाज के हर तबके के लोगों का शिक्षित होना जरूरी है. जिला साक्षरता समिति के प्रेरक गांव-गांव तक अपनी पहुंच बनायें और लोगों को शिक्षित करें. इससे पूर्व तेलगांव के प्रेरकों ने आगत अतिथियों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया. इस अवसर पर समिति के राज्य कार्यक्रम समन्वयक जावेद अनवर, निलेश जैन, निर्मला सिन्हा, डोमन राम मोची, प्रोफेसर भूषण महतो, हरिओम सुधांशु, संतोष कुमार, अलख नारायण सिंह व मुनेश्वर साहू सहित जिले के सभी प्रेरक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement