28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : राशन कार्ड नहीं बना, लोगों में नाराजगी

एसडीओ से मिले पुग्गू करमडीपा गांव के लोग फरियाद पर ध्यान नहीं दे रहे अधिकारी ग्रामीणों ने दी आंदोलन करने की चेतावनी गुमला : गुमला शहर से सटे पुग्गू करमडीपा गांव के लोगों का खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड नहीं बना है. ग्रामीणों ने राशन कार्ड की मांग को लेकर सोमवार को एसडीओ […]

एसडीओ से मिले पुग्गू करमडीपा गांव के लोग
फरियाद पर ध्यान नहीं दे रहे अधिकारी
ग्रामीणों ने दी आंदोलन करने की चेतावनी
गुमला : गुमला शहर से सटे पुग्गू करमडीपा गांव के लोगों का खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड नहीं बना है. ग्रामीणों ने राशन कार्ड की मांग को लेकर सोमवार को एसडीओ कृष्ण कन्हैया राजहंस से मुलाकात की. मुखिया, पंसस व वार्ड सदस्य सहित गांव के बुद्धिजीवियों ने राशन कार्ड के अभाव में उत्पन्न समस्या से उन्हें अवगत कराया़, लेकिन पूर्व की भांति यहां भी ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हो सका. एसडीओ ने साफ शब्दों में कहा कि राशन कार्ड की समस्या का समाधान अनुमंडल नहीं, बल्कि आपूर्ति विभाग से होगा.
अप सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) से जाकर मुलाकात करें. एसडीओ के इस बात पर ग्रामीण एसडीओ कार्यालय से तो निकल गये, लेकिन उनलोगों के चेहरे पर जिला प्रशासन के खिलाफ नाराजगी साफ झलकने लगी. जोवाकिम लकड़ा, रोमानुस एक्का, किशुन बड़ाइक, सावना उरांव, तिमडु़ उरांव, कुलकांत तिग्गा, अलबिनुस खेस, रेबेका तिग्गा, वर्षा सोनी बड़ाइक, इसीदोर लकड़ा, रजनी गुलाब मिंज, बिजला उरांव, बिरसा उरांव, कुलदीप उरांव, जासोमति देवी, सुनीता देवी, मटरू उरांव, महेंद्र उरांव, ख्रीस्टोफर मिंज, तीनतुस किंडो, बेनेदिक एक्का, लीली ग्रेस केरकेट्टा, अनिमा टोप्पो, रंथी लकड़ा, दीपक कुमार भगत, पुनिया देवी, नीनिया देवी, ज्योति उरांव आदि ग्रामीणों ने बताया कि करमडीपा में 200 से अधिक परिवार के लोग रहते हैं. इसमें से महज चार-पांच लोगों को ही राशन कार्ड बना कर दिया गया है. सिर्फ कार्ड दिया गया है, कार्ड पर राशन नहीं दिया जा रहा है.
कार्ड के लिए डीलर तारावती देवी के माध्यम से जनवरी माह में ही आवेदन आपूर्ति विभाग में जमा किया गया है, लेकिन छह माह गुजरने के बाद भी अभी तक नया राशन कार्ड नहीं मिला है. वहीं डीलर के पास राशन लेने जाने पर डीलर नया राशन कार्ड लाने की बात कहता है. ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन हमारी बातों को अनसुनी कर रहा है. स्थिति यही रही, तो आंदोलन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें