Advertisement
समस्याएं दूर करने में गुमला राज्य में तीसरे स्थान पर
गुमला : मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम के तहत गुमला जिले से शिकायत करनेवाले शिकायतकर्ताअों की समस्याओं को दूर करने में पूरे झारखंड राज्य में गुमला जिला तीसरे स्थान पर है. वहीं, समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्रवाई करने पर उदासीन रवैये अपनानेवाले जिले में पहले स्थान पर गिरिडीह, दूसरे स्थान पर हजारीबाग व तीसरे स्थान […]
गुमला : मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम के तहत गुमला जिले से शिकायत करनेवाले शिकायतकर्ताअों की समस्याओं को दूर करने में पूरे झारखंड राज्य में गुमला जिला तीसरे स्थान पर है. वहीं, समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्रवाई करने पर उदासीन रवैये अपनानेवाले जिले में पहले स्थान पर गिरिडीह, दूसरे स्थान पर हजारीबाग व तीसरे स्थान पर पलामू जिला है. उक्त जानकारी मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने मंगलवार को जनसंवाद कार्यक्रम के तहत आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में दी. हालांकि इस दौरान गुमला जिला की बारी नहीं आयी.
इसके कारण श्री वर्णवाल जिले से बाल महिला विकास विभाग, खान विभाग व शिक्षा विभाग की 79 शिकायतों की समीक्षा नहीं कर पाये. अन्य जिलों में मिली शिकायतों की समीक्षा में श्री वर्णवाल ने खुले तौर पर कहा कि विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन व विकलांगता पेंशन संबंधित शिकायतों का समाधान सीधे प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से करें. यदि पेंशन संबंधित किसी प्रकार की शिकायत मिलती है, तो निकटतम प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से समाधान करें. वीडियो कॉन्फ्रेंस में जिले के एसी अशोक कुमार शाह, डीइओ नीरू पुष्पा टोप्पो, इ-डिस्टिक मैनेजर अमर हुडमरे, परियोजना निदेशक दीपक शुक्ला सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement