Advertisement
डाड़ी का पानी पीने को विवश हैं ग्रामीण
अधिकतर चापानल खराब, कई चापानलों की स्थिति दयनीय ठेठइटांगर : ठेठइटांगर प्रखंड के कई गांव में पेयजल की समस्या बरकरार है. लोग डाड़ी का पानी पीने को विवश हैं. उक्त गांवों की समस्याओं को जाने, तो सरकार द्वारा पेयजल को लेकर चलायी जा रही सभी योजनाएं विफल हैं. लोगों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना […]
अधिकतर चापानल खराब, कई चापानलों की स्थिति दयनीय
ठेठइटांगर : ठेठइटांगर प्रखंड के कई गांव में पेयजल की समस्या बरकरार है. लोग डाड़ी का पानी पीने को विवश हैं. उक्त गांवों की समस्याओं को जाने, तो सरकार द्वारा पेयजल को लेकर चलायी जा रही सभी योजनाएं विफल हैं. लोगों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है.
टुकुपानी पंचायत में आठ राजस्व ग्राम हैं. लगभग सभी गांव में पेयजल समस्या व्याप्त है. अधिकतर चापानल खराब पड़े हैं तथा कई की स्थिति दयनीय है. टुकुपानी खास बस्ती में पंचायत सचिवालय के निकट लगा चापानल तीन साल से खराब पड़ा है. वहीं एक अन्य चापानल से गंदा पानी निकलता है. यहां के लोगों को एक किमी दूर देवीगुड़ी परिसर में लगा चापानल से पानी लेना पड़ता है. कुछ लोग दूसरे के घरों से पानी लेकर काम चला रहे हैं.
ठाकुरटोली गांव के लोग की स्थिति तो और भी खराब है. यहां एक चापानल खराब पड़ा है. लोग डाड़ी का पानी पीने को विवश हैं. पेयजल की गंभीर समस्या होने के बावजूद प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है. इस संबंध में टुकुपानी पंचायत की मुखिया कुसुम डुंगडुंग का कहना है कि चापानल मरम्मत की जिम्मेवारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की है. विभाग द्वारा मरम्मत कार्य के लिए टेंडर कराया गया है, किंतु मैकेनिक नहीं आते हैं. मरम्मत कार्य करते भी हैं, तो पुराना सामान लगा कर चले जाते हैं. परिणाम स्वरूप दोबारा चापानल खराब हो जाता है. फंड में पैसा है, किंतु गाइड लाइन नहीं मिलने के कारण खर्च नहीं कर पा रहे हैं.
पंचायत समिति सदस्य अरुण कुमार कहते हैं कि पेयजल समस्या पर कोई ध्यान देने वाला नहीं है. कई बार पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया, किंतु इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया.
ग्राम प्रधान राजेश प्रसाद का कहना है कि मुखिया को कई बार समस्याओं से अवगत कराया, किंतु मुखिया का कहना है कि इसके लिये उच्चाधिकारियों से संपर्क करना होगा. जल सहिया कलक देवी कहती हैं कि पीएचइडी द्वारा पेयजल समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. चापानल मरम्मत का कार्य उन्हें सौंपा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement