35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रेस, कॉपी देकर छात्राओं से वसूल रहे पैसे

भरनो(गुमला) : भरनो प्रखंड के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यायल की 10वीं पास लड़कियों से जबरन स्कूल ड्रेस व कॉपी देकर 800 रुपये वसूलने का मामला प्रकाश में आया है. 800 रुपये नहीं देने पर छात्राओं का स्कूल का परित्याग पत्र नहीं दिया जा रहा है. इससे छात्राओं को इंटर में नामांकन कराने में परेशानी हो […]

भरनो(गुमला) : भरनो प्रखंड के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यायल की 10वीं पास लड़कियों से जबरन स्कूल ड्रेस व कॉपी देकर 800 रुपये वसूलने का मामला प्रकाश में आया है. 800 रुपये नहीं देने पर छात्राओं का स्कूल का परित्याग पत्र नहीं दिया जा रहा है. इससे छात्राओं को इंटर में नामांकन कराने में परेशानी हो रही है. छात्राओं ने स्कूल की प्रधानाध्यापिका चंद्रमणि तिर्की पर पैसा लेने का आरोप लगाया है.
225 छात्राओं से पैसा लेने का आरोप है. छात्रा सुमन कुजूर, चमेली कुमारी, जसिंता कुमारी, अंजनी कुमारी, रीणा कुमारी, सपना बारला, पूनम कुमारी, देवकी कुमारी व संगीता कुमारी समेत 50 छात्राओं ने बताया कि विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र देने के एवज में 800 रुपये जमा कर एक सेट ड्रेस और छह कॉपी लेने पर ही एचएम चंद्रमणि तिर्की द्वारा टीसी देने की बात कही जा रही है. छात्राओं ने बताया कि छात्रवृत्ति का पैसा अभी तक हमारे बैंक खाते में नहीं भेजा गया है. ऐसे में 800 रुपये कहां से लायेंगे.
छात्राओं ने कहा हम मैट्रिक पास कर गये हैं, तो अब ड्रेस क्या करेंगे. ड्रेस व कॉपी लेने के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा दबाव डाला जा रहा है. छात्राएं अपनी शिकायत लेकर बीडीओ श्वेता वेद के पास गयीं थीं, लेकिन बीडीओ नहीं मिली, तो शिकायत नहीं कर सकी.
इस संबंध में प्रधानाध्यापिका चंद्रमणि तिर्की से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हमें जिला से ही आदेश दिया गया है कि 10वीं कक्षा पास छात्राओं का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने के बाद ही टीसी दिया जाये. उन्होंने यह भी कहा की कोई जरूरी नहीं है कि छात्राएं ड्रेस लें. सभी छात्राओं के बैंक खाते में ड्रेस का पैसा भेजा गया है, परंतु तकनीकी कारणों से खाते में अभी तक पैसा नहीं पहुंचा है. जिस कारण छात्राओं को ड्रेस लेने में यह समस्या हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें