Advertisement
अत्याचार के खिलाफ महिलाओं ने दिया धरना
एसपी को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गुमला : महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ सोमवार को महिला मंडल सहयोग संचालन समिति गुमला के बैनर तले महिलाओं ने कचहरी परिसर में धरना दिया. धरना में महिलाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने की मांग की. मौके […]
एसपी को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा
गुमला : महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ सोमवार को महिला मंडल सहयोग संचालन समिति गुमला के बैनर तले महिलाओं ने कचहरी परिसर में धरना दिया. धरना में महिलाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने की मांग की. मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव सह जेएनएनडी के संयोजक विजय सिंह ने कहा कि वर्तमान केंद्र व राज्य सरकार के शासन में महिला व बच्चियों की आबरू सुरक्षित नहीं है. महिलाओं पर अत्याचार खुलेआम हो रहा है. महिलाओं, युवतियों व बच्चियों का अपहरण कर दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी जाती है, लेकिन सरकार इस पर रोक लगाने में विफल साबित हो रही है.
समिति की जिला प्रभारी अंजनी उरांव ने कहा कि गुमला सहित पूरे झारखंड में सरकार अविलंब शराब बंदी की घोषणा करें. संतोषी देवी ने कहा कि राशन दुकानों से राशन सामग्री की कालाबाजारी की जा रही है, इसके बावजूद जिला प्रशासन व सरकार मौन है. सुधार नहीं होने पर आंदोलन तेज किया जायेगा.
कमली उरांव ने कहा कि जिला उत्पाद विभाग जिले में नशाखोरी को बढ़ावा देने का काम कर रहा है. विभाग अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं करता है, तो उत्पाद अधीक्षक के खिलाफ रैली निकाली जायेगी़ धरना के बाद महिलाओं ने पांच सूत्री मांगपत्र सीएम व राज्य महिला आयोग के नाम गुमला एसपी को सौंपा. मौके पर मालती देवी, कुसमा मिंज, विभारानी टोप्पो, बिरसमुनी देवी, जयमुनी देवी, मंजू उरांव, मुनी देवी, सेवा उरांव, चारी उरांव व किरण देवी सहित दर्जनों की संख्या में महिलायें उपस्थित थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement