Advertisement
पालकोट रोड के मुख्य पथ की धंसी पुलिया
पार्षद ने नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी से की है पुलिया ध्वस्त होने की शिकायत गुमला : गुमला शहर के डीएसपी रोड से डिसनरी मुहल्ला होते हुए पालकोट रोड जानेवाले मुख्य पथ की धंसी पुलिया से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. पुलिया के धंसने से मुहल्लेवासियों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. […]
पार्षद ने नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी से की है पुलिया ध्वस्त होने की शिकायत
गुमला : गुमला शहर के डीएसपी रोड से डिसनरी मुहल्ला होते हुए पालकोट रोड जानेवाले मुख्य पथ की धंसी पुलिया से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. पुलिया के धंसने से मुहल्लेवासियों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. सबसे अधिक परेशानी रात में होती है. यहां प्रत्येक दिन रात में कोई न कोई व्यक्ति हादसे का शिकार हो रहा है. इसके बावजूद नगर परिषद द्वारा इसकी सुध नहीं ली गयी है. इससे पूर्व भी पुलिया ध्वस्त हुई थी.
इसके बाद वर्तमान पार्षद ने उक्त पुलिया की मरम्मत करा कर आवागमन को सुचारू कराया था. इस संबंध में पार्षद शैल मिश्र ने कहा कि पुलिया ध्वस्त होने की शिकायत नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी से की गयी है. नगर परिषद की बोर्ड बैठक में इस मामले को उठाते हुए अविलंब पुलिया निर्माण कराने की मांग की गयी थी. नगर परिषद द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं होने से पुलिया ध्वस्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement