पालकोट(गुमला) : पालकोट थाना की पुलिस ने गुरुवार को सेमरा जंगल से पीएलएफआइ के तीन उग्रवादियाें को गिरफ्तार किया है. इनमें गुमला प्रखंड के रकमसेरा गांव के सूरज गोप, पालकोट प्रखंड के मलई गांव के भोला गोप व नाथपुर गांव के जीतवाहन सिंह शामिल हैं. इन लोगों के पास से तीन मोबाइल मिले हैं. ये लोग कैंबा टेंगरिया स्कूल के शिक्षक उमेश साहू से एक लाख रुपये लेवी की मांग की थी. तीनों सेमरा जंगल लेवी का पैसा वसूलने पहुंचे थे. तभी पालकोट पुलिस ने रणनीति के तहत घेराबंदी कर तीनों को धर दबोचा. पूछताछ के बाद तीनों को गुमला कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
शिक्षक को मारने की दी थी धमकी
तीनों उग्रवादी कई दिनों से शिक्षक उमेश को फोन से लेवी मांग रहे थे. लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे. शिक्षक डरे हुए थे. उन्हाेंने पालकोट थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. थानेदार नित्यानंद महतो ने उग्रवादियों को पकड़ने की योजना बनायी. उग्रवादियों को सेमरा जंगल के पास लेवी का पैसा लेने के लिए बुलाया गया. इसके बाद पुलिस ने रणनीति के तहत तीनों को धर दबोचा. जिस मोबाइल से लेवी मांगी जा रही थी, पुलिस ने बरामद कर लिया है.