Advertisement
मिट्टी मोरम में दबे दो मजदूर, मौत
मिट्टी मोरम खोद कर ट्रैक्टर में लाद रहे थे. अचानक मिट्टी धंसने से दोनों मजदूर दब गये. आधा घंटे बाद निकला शव. गुमला : गुमला थाना क्षेत्र के फसिया टुकूटंगरा में बुधवार की शाम को मिट्टी मोरम में दब कर दो मजदूरों की मौत हो गयी. मृतकों में फसिया गांव के हरिकिशोर बड़ाइक (18 वर्ष) […]
मिट्टी मोरम खोद कर ट्रैक्टर में लाद रहे थे. अचानक मिट्टी धंसने से दोनों मजदूर दब गये. आधा घंटे बाद निकला शव.
गुमला : गुमला थाना क्षेत्र के फसिया टुकूटंगरा में बुधवार की शाम को मिट्टी मोरम में दब कर दो मजदूरों की मौत हो गयी. मृतकों में फसिया गांव के हरिकिशोर बड़ाइक (18 वर्ष) व बजरंग खड़िया (19 वर्ष) हैं.
ये लोग मिट्टी मोरम खोद कर ट्रैक्टर में लाद रहे थे. इस दाैरान अचानक मिट्टी धंस गयी और दोनों दब गये. आधा घंटे तक दोनों मिट्टी में दबे रहे. जब तक लोग मिट्टी से दोनों को बाहर निकालते, मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने दोनों को गुमला सदर अस्पताल लाया. डॉ प्रदीप लिंडा ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने कहा कि दम घुटने से दोनों की मौत हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इधर, ट्रैक्टर चालक राजू साहू ने कहा कि दोनों मृतकों के दाह संस्कार की पूरी व्यवस्था की जायेगी. श्रम विभाग में दोनों मजदूरों का निबंधन कराया गया था. श्रम विभाग से बात कर दोनों को मुआवजा दिलवाया जायेगा. परिजनों ने मुआवजा की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement