35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की पहल पर हुई प्रेमी युगल की शादी

बसिया : बसिया थाना क्षेत्र के पंथा निवासी प्रदीप लोहरा के पुत्र अश्विन लोहरा व पतुरा निवासी सगडू लोहरा की पुत्री शोभा कुमारी की महादेव कोना शिव मंदिर में शादी करा दी गयी़ जानकारी के अनुसार, अश्विन का शोभा से गत अक्तूबर माह से प्रेम चल रहा था. अश्विन शोभा के साथ छह माह से […]

बसिया : बसिया थाना क्षेत्र के पंथा निवासी प्रदीप लोहरा के पुत्र अश्विन लोहरा व पतुरा निवासी सगडू लोहरा की पुत्री शोभा कुमारी की महादेव कोना शिव मंदिर में शादी करा दी गयी़ जानकारी के अनुसार, अश्विन का शोभा से गत अक्तूबर माह से प्रेम चल रहा था. अश्विन शोभा के साथ छह माह से रांची स्थित दीपाटोली में किराये के मकान में रख रहा था़ मार्च में शोभा अपने घर पतुरा आयी.
शोभा के आने के बाद अश्विन ने अपना मोबाइल का सिम बंद कर स्थल भी बदल दिया. शोभा रांची पहुंची और उसकी खोजबीन की, लेकिन अश्विन से कोई संपर्क नहीं हो सका. जिस कारण शोभा अश्विन के घर पंथा चली गयी, जहां उसने अश्विन व उसके संबंधों की जानकारी दी. उसके परिजनों ने डांट फटकार कर उसे भगा दिया.
कोई रास्ता नहीं मिलने पर शोभा ने बसिया थाना में लिखित आवेदन सौंप कर न्याय की गुहार लगायी. इस पर बसिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अश्विन को थाना बुलाया और दोनों का विवाह कराया. मौके पर पंडित दिवाकरनाथ, मुखिया बसंत गुड़िया, प्रसन्न कुजूर, सोमरा खड़िया, दिलीप साहू, धर्म उरांव,मनकुंवर साहू, संगीता देवी व बिमला देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें