Advertisement
मेहनत ही सफलता की कुंजी है : बिशप
उच्च विद्यालय रजावल में मना शुभारंभ दिवस डुमरी (गुमला) : डुमरी प्रखंड के उच्च विद्यालय रजावल में बुधवार को विद्यालय में नये सत्र शुरू होने के अवसर पर शुभारंभ दिवस का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप पॉल लकड़ा ने इसका शुभारंभ किया़ बिशप ने अपने संदेश में कहा कि मेहनत […]
उच्च विद्यालय रजावल में मना शुभारंभ दिवस
डुमरी (गुमला) : डुमरी प्रखंड के उच्च विद्यालय रजावल में बुधवार को विद्यालय में नये सत्र शुरू होने के अवसर पर शुभारंभ दिवस का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप पॉल लकड़ा ने इसका शुभारंभ किया़ बिशप ने अपने संदेश में कहा कि मेहनत ही सफलता की सबसे बड़ी पूंजी होती है. आप जो भी विद्यालय में पढ़ाई-लिखाई करते हैं, उसे मन लगा कर पूरा करें. अभी का समय प्रतिस्पर्धा का है.
हमेशा प्रतिस्पर्धा में खरा उतरने का प्रयास करें. आप जितना अधिक परिश्रम व लगन के साथ पढ़ाई करेंगे, तो उसका परिणाम अच्छा मिलेगा. बिशप ने विद्यार्थियों से कहा कि विद्यार्थी जीवन में नशापान व सामाजिक बुराइयां सबसे बड़ा बाधक है.
इससे दूर रहें. शिक्षकों से कहा कि आप लोग बच्चों के भविष्य निर्माता हैं. आप अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभायें. विद्यार्थियों को अध्यात्मिक, नैतिक व सामाजिक मूल्यों का ज्ञान दें. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की़ मौके पर फादर इलियस, फादर सुप्रियन, फादर रजक, फादर हेनरी, सुशील, सिस्टर माता फ्लोरा, सिस्टर गुलाबी, सिस्ट ज्योति, सिस्ट बियानी, सिस्टर अनास्तासिया सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement