24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर कार्य करनेवाले होंगे सम्मानित

गुमला : 18 मई को मनाये जानेवाले गुमला जिला के स्थापना दिवस को लेकर बुधवार को अधिकारियों की बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी श्रवण साय ने की़ निर्णय लिया गया कि इस वर्ष जिले का स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया जायेगा. इस वर्ष स्मारिका का प्रकाशन होगा, जिसका विमोचन 18 मई को होगा. इस स्मारिका […]

गुमला : 18 मई को मनाये जानेवाले गुमला जिला के स्थापना दिवस को लेकर बुधवार को अधिकारियों की बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी श्रवण साय ने की़ निर्णय लिया गया कि इस वर्ष जिले का स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया जायेगा. इस वर्ष स्मारिका का प्रकाशन होगा, जिसका विमोचन 18 मई को होगा.

इस स्मारिका में गुड न्यूज रहेगा. गुमला जिले के सभी धार्मिक व पर्यटन स्थलों के अलावा ऐतिहासिक स्थल रहेंगे. इसके अलावा सिंचाई, बाल विवाह, खेल, पढ़ाई व प्रशासनिक क्षेत्र में बेहतर काम करने वालों काे भी स्मारिका में जगह दी जायेगी. बेहतर काम करने वाले लोगों को इस दिन सम्मानित किया जायेगा. बैठक में डीसी ने कहा : गुमला की पहचान उग्रवाद क्षेत्र के रूप में ज्यादा हो रही है.

इस पहचान को बदलने की जरूरत है. इसके लिए गुमला में जो अच्छे काम हुए हैं, उन्हें हमें समाज के सामने लाने की जरूरत है. हर विभाग, जिसने अच्छा काम किया है, वे अपना आलेख तैयार करें, जिससे उसे स्मारिका व अखबारों के माध्यम से प्रकाशित कर अच्छा संदेश दिया जा सके. बैठक में स्मारिका प्रकाशन कमेटी के लोगों से राय ली गयी़ इसमें कहा गया कि स्मारिका के प्रकाशन में सभी विभाग सहयोग करेंगे.

एक सप्ताह के अंदर अगली बैठक कर स्मारिका प्रकाशन की पूरी तैयारी करने के लिए कहा गया. बैठक में प्रशिक्षु आइएएस कुलदीप चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी रवि शंकर, डीपीओ अरुण कुमार, डीएसइ सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा, पीएचइडी के इइ त्रिभुवन बैठा, डीडब्ल्यूओ अनिल कुमार, कृषि पदाधिकारी अनिल सिंह, सीएस डॉ जेपी सांगा, एमआई के इइ सीएन व सीओ सुनील चंद्र सहित कई लोग थे.

स्मारिका प्रकाशन कमेटी का गठन 18 मई को गुमला जिला स्थापना दिवस पर निकलने वाले स्मारिका के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. इसमें अध्यक्ष डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, संयोजक डीपीओ अरुण कुमार सिंह, सदस्य डीइओ नीरू पुष्पा टोप्पो, डीएसइ सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा, जिला परिषद के जिला अभियंता, डीआरडीए के परियोजना पदाधिकारी परमेश्वर अग्रवाल, मोहम्मद इरफान, विकास शाखा के प्रधान सहायक शशिकुमार मिश्र, कंप्यूटर सहायक नवल पांडेय, आमंत्रित सदस्य दुजर्य पासवान, शशिभूषण, अमरनाथ, हरिओम व सुशील कुमार शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें