गुमला : आहना प्रोजेक्ट के तहत सीनी प्लान व ममता नयी दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में सदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम ट्रेनिंग हॉल में एचआइवी पर दो दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हुआ. मुख्य अतिथि सीएस डॉक्टर जेपी सांगा ने प्रशिक्षण का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं की एचआइवी जांच सुनिश्चित करनी है, ताकि शिशु को एचआइवी के संक्रमण से बचाया जा सके. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य भी यही है.
आप सभी दो दिन तक अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने-अपने संबंधित क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं को एचआइवी के बारे में जानकारी दें, ताकि समय पर उनकी जांच की जा सके़ जांच में यदि कोई एचआइवी से ग्रसित पाये जाते हैं, तो उनके बच्चे को एचआइवी संक्रमण से बचाने की दिशा में कार्य किया जा सके.
डीपीएम विजय कुमार ने बताया कि सभी गर्भवती महिलाओं का 100 प्रतिशत एएनसी तथा 100 प्रतिशत एचआइवी स्क्रीनिंग कराना एएनएम की जिम्मेवारी है, जिसमें स्वास्थ्य कर्मी व जिला प्रबंधन इकाई तत्परता से मदद करेगा. डॉक्टर संजय षाड़ंगी ने बताया कि एचआइवी जानलेवा बीमारी है. एचआइवी स्क्रीनिंग करा कर इस बीमारी से बचा जा सकता है. इस अवसर पर डीडीएम प्रमोद कुमार, युगांत दुबे, दुर्गा देवी, अनूप नंद, मनीष कुमार जायसवाल, शैलेश मिश्र, रमाकांत मिश्र सहित दर्जनों की संख्या में एएएनएम उपस्थित थे.