गुमला : मजदूरों का शोषण अब बरदाश्त नहीं किया जायेगा. गुमला में बाहरी मजदूरों की संख्या बढ़ गयी है. जिसे वापस भेजना निहायत ही जरूरी हो गया है. बाहरी मजदूरों के आ जाने के कारण स्थानीय मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है. जिस कारण काफी परेशानी हो रही है.
उक्त बातें झारखंड मजदूर यूनियन गुमला के जिला संरक्षक दिलीपनाथ साहू ने सोमवार को अपने आवास में आयोजित बैठक में कही. श्री साहू ने कहा कि 19 जनवरी को नागफेनी कोयल तट पर मजदूरों का मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम होगा. इसमें अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की अपील किया गया है. मजदूरों की समस्या पर त्वरित कार्रवाई करते हुए समाधान किया जायेगा.
कहा कि सभी मजदूर एकजुट हो जायें. बैठक में गुमला प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष बिंदेश्वर राम, सचिव अपसर अंसारी, उपाध्यक्ष सनिया उरांव, सहसचिव चौठा उरांव, संगठन मंत्री जितवान साहू, सहमंत्री बुधराम उरांव व अन्य को सदस्य बनाया गया.
महिला मोरचा में अध्यक्ष सहबइत देवी, सचिव बिरसमुनी देवी, उपाध्यक्ष अंजनी देवी, कोषाध्यक्ष सुको देवी को बनाया गया. मौके पर जिला अध्यक्ष दुर्गा गोप, सचिव राजेश साहू, सजाद अंसारी, मनसबु अंसारी, बाबू राम, विरेंद्र उरांव, विष्णु उरांव आदि उपस्थित थे.