गुमलाः रायडीह सिलम नायक टोली में टिबरू नायक ने अपने पिता एतो नायक (65) की टांगी से वार कर हत्या कर दी. घटना गुरुवार रात 7:30 की है.
जानकारी के अनुसार, एतो नायक व टिबरू साथ बैठ कर शराब पी रहे थे. इस दौरान पिता-पुत्र के बीच किसी बात पर विवाद हो गया. इससे आक्रोशित होकर टिबरू ने एतो नायक पर टांगी से वार कर दिया.
इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची रायडीह पुलिस ने टिबरू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.