गुमला (डुमरी) : डुमरी प्रखंड खाद्यान्न आपूर्ति विभाग जिला प्रशासन के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही है.उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन के द्वारा विभाग को चुस्त-दुरुस्त रखने व कालाबाजारी रोकने के लिए जनवितरण प्रणाली के अंतर्गत होम टू डिलीवरी कार्य में लगे वाहनों पर डुमरी प्रखंड का बैनर, गाड़ी में नंबर प्लेट चिपकाने व केरोसिन उठाव के लिए प्रत्येक डीलर को अलग-अलग रंगों से ड्राम रंगवाने का निर्देश दिया गया था. मगर जिला प्रशासन के आदेशों का होम टू डिलीवरी कार्य में लगे वाहन मालिकों व डीलरों द्वारा इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है.
बैनर, पोस्टर के बगैर प्रखंड के डीलर एक साधारण वाहन के माध्यम से गोदाम से खाद्यान्न का उठाव कर जनवितरण प्रणाली दुकानदारों तक होम टू डिलीवरी कार्य किया जाता है. डुमरी प्रखंड के भौगोलिक बनावट को देखते हुए वाहन में बैनर, पोस्टर व केरोसिन उठाव के अलग रंग के ड्राम नहीं होने से कालाबाजारी होने की आशंका बनी रहती है. वहीं जिला प्रशासन के आदेशों का अनुपालन के लिए प्रखंड प्रशासन भी अक्षम साबित हो रहा है.