19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगुआर व सिल्वर बुलेट जीती

गेट टुगेदर क्रिकेट कप-2016. सीजन-2 का रंगारंग शुभारंभ आइपीएल की तर्ज पर पहले खिलाड़ियों को खरीदा गया. इसके बाद सोमवार से पीएइ स्टेडियम में उसी अंदाज में मैच शुरू हुआ. चारों ओर फ्लैक्स बोर्ड व शमियाना लगाये गये थे. कड़ी धूप में दर्शकों ने मैच का मजा लिया. गुमला : गुमला के पीएइ स्टेडियम में […]

गेट टुगेदर क्रिकेट कप-2016. सीजन-2 का रंगारंग शुभारंभ
आइपीएल की तर्ज पर पहले खिलाड़ियों को खरीदा गया. इसके बाद सोमवार से पीएइ स्टेडियम में उसी अंदाज में मैच शुरू हुआ. चारों ओर फ्लैक्स बोर्ड व शमियाना लगाये गये थे. कड़ी धूप में दर्शकों ने मैच का मजा लिया.
गुमला : गुमला के पीएइ स्टेडियम में सोमवार से सात दिवसीय गेट टुगेदर क्रिकेट कप-2016 सीजन-2 का रंगारंग शुभारंभ हुआ. आइपीएल की तर्ज पर आयोजित इस टूर्नामेंट में 12 टीमें हैं. सोमवार को मुख्य अतिथि जिला परिस्द परिषद सदस्य सुबोध कुमार लाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया. श्री लाल ने कहा : अच्छी व शानदार पहल है.
पहले सीजन का मैच थोड़ा फीका रहा, लेकिन दूसरे सीजन की जो तैयारी है, यह किसी आइपीएल से कम नहीं है. मुझे खुशी है. आपने मैच को लेकर जो तैयारी की है, वह ग्राउंड में दिख रहा है. खिलाड़ी पूरे जोश में दिख रहे हैं. इसमें पुराने खिलाड़ी भी हैं, अनुभवी भी हैं. जिनके मार्गदर्शन में आज के युवा खिलाड़ी मैच खेल रहे हैं.
मैच के दौरान अनुशासन बनाये रखें. हार-जीत अपने स्थान पर है. मौके पर ओम शंकर सिंह, सौरभ कुमार, लाल शेखर, आनंद भारती जीतेंद्र सिंह, मिशिर कुजूर, अर्पण जोसेफ, मनोज चौधरी, संदीप कसेरा, आयुष अग्रवाल, शशि प्रिया बंटी, अमित पोद्दार, बदरी गुलशन, चेंबर अध्यक्ष अनमोल गुप्ता, विकास सिंह, अमन आनंद, सूरज सिंह व सूरज कुमार सिंह सहित कई खेलप्रेमी उपस्थित थे. उदघाटन के पहले दो मैच में जगुवार व सिल्वर बुलेट की टीम ने अपने-अपने मैच जीत कर पूरे अंक प्राप्त किये़
जगुआर जीता
उदघाटन मैच पर्पल कोबरा बनाम जगुआर टीम के बीच हुआ, जिसमें जगुआर की टीम सात विकेट से विजयी रही. पर्पल कोबरा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में पांच विकेट खोकर 104 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से अविनाश राजू कुजूर ने सर्वाधिक 63 रन 22 बॉल में बनाये. उसने छह छक्का व पांच चौका लगाया.
वहीं हसन गजाली ने 10 बॉल में एक चौका की मदद से 16 रन बनाये. आनंद किंडो ने 12 रन का योगदान दिया. जगुवार की ओर से गेंदबाजी करते हुए विनीत कुमार ने तीन ओवर में 31 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि रवि साबू व सुमित साबू ने एक-एक विकेट चटकाया. जवाबी पारी खेलने उतरी जगुआर की टीम 8.5 ओवर में तीन विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया. टीम की ओर से विनीत कुमार ने 19 बॉल में 47 रन बनाये़, जबकि प्रमोद गोप ने 22 बॉल पर 31 रन व राघो साबू ने 14 रन बनाये. वहीं गेंदबाजी में भी विनीत कुमार ने दो विकेट झटके. विनीत को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें