31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुर्गा खाकर 50 बीमार

गुमला प्रखंड के पबैया गांव में सुकरा उरांव की शादी समारोह में मुर्गा बना था. मुर्गा खाते ही उल्टी व पेट दर्द शुरू हो गया. नौ लोग अस्पताल में भरती. गुमला : गुमला प्रखंड के पबैया गांव में शादी समारोह में मुर्गा खाने से 50 लोग बीमार हो गये. इसमें नौ लोगों की स्थिति नाजकु […]

गुमला प्रखंड के पबैया गांव में सुकरा उरांव की शादी समारोह में मुर्गा बना था. मुर्गा खाते ही उल्टी व पेट दर्द शुरू हो गया. नौ लोग अस्पताल में भरती.
गुमला : गुमला प्रखंड के पबैया गांव में शादी समारोह में मुर्गा खाने से 50 लोग बीमार हो गये. इसमें नौ लोगों की स्थिति नाजकु है. सभी लोगों को गुमला सदर अस्पताल में भरती किया गया है. डॉ एके अग्रवाल की देखरेख में बीमार लोगों का इलाज चल रहा है.
नौ लोगों की स्थिति खराब है. उन्हें पानी चढ़ाया जा रहा है. पबैया गांव निवासी सुकरा उरांव की सिसई प्रखंड के कुचईटोली गांव की लड़की से शादी हुई है. शादी को लेकर शनिवार की शाम को दूल्हे के घर में खाने पीने का कार्यक्रम था. दूल्हा पक्ष द्वारा चावल के साथ मुर्गा बनवाया गया था.
सभी लोगों ने एक पंक्ति में बैठ कर मुर्गा -भात खाया. इसके बाद पेट दर्द होने पर लोग तड़पने लगे. लोगों को उल्टी करने लगे. सभी को गुमला अस्पताल लाया गया. इनमें अंकित कुमार, बलकू उरांव, मुनी कुमारी, गोगीता देवी, फुलकुंवारी मिंज, दशमी देवी, सपना कुमारी, बुधनी देवी व विवेक उरांव हैं. सभी की उम्र 14 से लेकर 40 वर्ष तक है. इसमें दूल्हा का भाई बलकू उरांव भी बीमार हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें