21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना से मर्माहत हैं क्षेत्र के लोग

दुर्जय पासवान गुमला : गुमला जिले में पहली बार इस प्रकार की घटना घटी है. जब भाभी द्वारा बात नहीं करने पर देवर ने उसे मार डाला. वह भी मुसलिम समाज की घटना है. समाज के लोग इस घटना से काफी मर्माहत हैं. अंजुमन इसलामियां ने घटना की निंदा की है. समाज के लोग भी […]

दुर्जय पासवान
गुमला : गुमला जिले में पहली बार इस प्रकार की घटना घटी है. जब भाभी द्वारा बात नहीं करने पर देवर ने उसे मार डाला. वह भी मुसलिम समाज की घटना है. समाज के लोग इस घटना से काफी मर्माहत हैं.
अंजुमन इसलामियां ने घटना की निंदा की है. समाज के लोग भी आरोपी को खोज रहे हैं. जिस तरीके से घटना को अंजाम दिया गया है, उससे सभी अचंभित हैं. आरोपी जानता था कि घर पर कोई नहीं है. वह आराम से बात नहीं करने का बदला भाभी से ले सकता है. पूरी प्लानिंग के तहत एहतेशाम घर पहुंचा और भाभी सनोवर को मार डाला.
घटना के बाद परिवार के लोग आरोपी एहतेशाम को पागल बता रहे हैं. वहीं, समाज के लोग व लड़की के परिजनों के अनुसार आरोपी पागल नहीं है. उसे बचाने के लिए भ्रम फैलाया जा रहा है कि एहतेशाम पागल है. मृतका के चाचा मो अरशद ने कहा कि अगर एहतेशाम पागल होता, तो सुनियोजित ढंग से हत्या नहीं करता.
वर्ष 2013 में शादी हुई थी : लोहरदगा जिला के बगडू मोड़ निवासी मो मिन्हाज की बेटी सनोवर परवीन व गुमला के खड़िया पाड़ा निवासी मोक्तार आलम के बेटे अंजर आलम के बीच वर्ष 2013 में शादी हुई थी. दो बच्चे हैं. दो साल की बेटी अकसा परवीन है, जो अभी अपने नाना के घर लोहरदगा में है. पांच माह का बेटा अंजल है जो घटना के वक्त मां के साथ था. मृतका के पिता मिन्हाज गुप्ता बस का कंडक्टर है. लोहरदगा से लड़की के कई रिश्तेदार गुमला पहुंचे.
चश्मदीद ननद की जुबानी : घटना की चश्मदीद ननद सादिया नौशीम ने बताया कि वह घर के आंगन में कपड़ा सुखा रही थी. तभी उसका भाई एहतेशाम आया. वह भाभी के कमरे में घुसा और दरवाजा बंद कर दिया. उसे मारने के बाद वह भाग निकला. आवाज सुन कर पहुंची, तो भाभी मरी हुई थी. मैं डर गयी. बाहर आकर आवाज दी तो पड़ोसी पहुंचे.
पड़ोसी ने संभाला अंजल को: मां की हत्या हो गयी. पांच माह का अंजल रो रहा था. घर में भीड़ लगी गयी. पड़ोसी निखत परवीन ने मासूम को गोद में ले लिया. उसे घटना स्थल से दूर ले गयी. रो रहे बच्चे को चुप करायी. मां की हत्या के बाद जो भी मासूम को देख रहा था, सभी एक ही बात बोल रहे थे. इस मासूम का क्या कसूर था. कि उसकी मां को मार डाला. अब इस मासूम की परवरिश कैसे होगी.
पुलिस ने रोकी बड़ी घटना
लोहरदगा की बेटी की गुमला में हत्या हो गयी. लड़की के रिश्तेदार गुमला पहुंचे. सभी गुस्सा में थे. बोलेरो गाड़ी से उतरते ही सभी दौड़ते हुए घर में घुसे. कुछ लोगों के साथ धक्का मुक्की की.
मृतका का भाई व रिश्तेदार शव से लिपट कर रोने लगे. महिलाएं घर की छत पर चढ़ कर दुबक गयी. लड़का पक्ष वाले बचाने के लिए चिल्लाने लगे. तब पुलिस घर के अंदर घुसी और लड़की के परिजनों का गुस्सा शांत कराया. अगर पुलिस तुरंत चुस्त नहीं होती, तो दोबारा बड़ी घटना घट सकती थी.
आरोपी को सजा मिले : सदर
गुमला अंजुमन इस्लामियां के सदर मोहम्मद सलीम खान ने कहा कि घटना निंदनीय है. मुसलिम समाज में पहली बार ऐसी घटना घटी है. एहतेशाम ने हत्या की है, उसे सजा मिले. समाज में दोबारा इस प्रकार की घटना रोकने की पहल होगी. चेंबर के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद सब्बू ने कहा कि आरोपी पागल नहीं है. उसने क्राइम किया है. उसे सजा मिलनी चाहिए.
दो माह का गर्भ था
बताया जा रहा है कि सनोवर परवीन दो माह के गर्भ से थी. उसने दो लोगों की हत्या की. एक तो अपनी भाभी व दूसरा गर्भ में पल रहे बच्चे को भी मार डाला. एहतेशाम के पिता मोहम्मद मोक्तार आलम ने कहा कि मुझे पता नहीं कि उसने ऐसा क्यों कर दिया. सनोवर के पति अंजर आलम का रो -रोकर बुरा हाल था. वह कुछ भी बोल नहीं रहा था. वह अपने भाई को मारने के लिए खोज रहा था.
गुस्से में टीवी बेच दिया
पड़ोसी मोक्तार ने बताया कि कुछ दिन पहले एहतेशाम उसके घर आया था. वह बोल रहा था कि मेरी भाभी मुझे टीवी देखने नहीं देती है. जब भी मैच देखने बैठता था. टीवी के सामने खड़ा होकर खाना खाने लगती थी. इसलिए गुस्सा में टीवी बेच दिया. अब एलइडी टीवी खरीदूंगा. मैं पैसा कमा रहा हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें