Advertisement
माओवादियों ने 70 परिवार को नजरबंद किया
जमटी के लोगों का गांव से निकलने व बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगायी. जमटी के तिलइटाड़ में युवक का शव है, जन-अदालत लगा कर हत्या की गयी है बिशुनपुर(गुमला) : बिशुनपुर थाना के जमटी गांव के 70 परिवारों को भाकपा माओवादियों ने नजरबंद कर रखा है. पांच दिनों से ग्रामीण गांव में ही […]
जमटी के लोगों का गांव से निकलने व बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगायी.
जमटी के तिलइटाड़ में युवक का शव है, जन-अदालत लगा कर हत्या की गयी है
बिशुनपुर(गुमला) : बिशुनपुर थाना के जमटी गांव के 70 परिवारों को भाकपा माओवादियों ने नजरबंद कर रखा है. पांच दिनों से ग्रामीण गांव में ही बंधक बने हुए हैं. गांव के किसी भी व्यक्ति को गांव से निकलने व बाहरी लोगों के गांव में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है़ माओवादी पेड़ व मचान में बैठ कर ग्रामीणों के आने-जाने पर नजर रखे हुए हैं. इससे गांव के लोग डरे हुए हैं.
बताया जा रहा है कि हार्डकोर उग्रवादी नकुल यादव अपने दस्ते के साथ खुद गांव में कैंप कर रहा है. माओवादियों ने जमटी तिलइटांड़ में एक युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया है.
गुरुवार को कटिया बगीचाटोली में जन अदालत लगा कर दो युवकों को पीटा गया था. इसमें एक युवक को जमटी गांव में लाकर उसे पेड़ में बांध दिया गया. इसके बाद ग्रामीणों के सामने ही उसे गोली मार दी. सोमवार को शव को पेड़ से उतार कर तिलइटांड़ के समीप फेंके होने की सूचना है.
वहीं, एक अन्य युवक लोहरदगा के बिंदेश्वर गोप को गुरुवार को ही बनालात पुलिस पिकेट के समीप गोलियों से भून दिया गया था. उसके शव को पुलिस ने घटना के दूसरे दिन बरामद कर लिया था़
पुलिस को घटना की जानकारी नहीं : जमटी के ग्रामीण माओवादियों के कब्जे में हैं. इसकी जानकारी पुलिस को नहीं है. बिशुनपुर थाना प्रभारी मणिलाल राणा ने कहा कि पुलिस को अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है.
हालांकि पुलिस पता कर रही है.
पुलिस को फंसाने की योजना तो नहीं : सूत्रों के अनुसार, जमटी व कटिया इलाके में भाकपा माओवादी जमे हुए हैं. माओवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. आशंका व्यक्त की जा रही है कि कहीं पुलिस को माओवादियों ने फंसाने की योजना तो नहीं बनायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement