गुमला : जिला प्रशासन ने सोमवार को गुमला शहर में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया. शहर के 50 से अधिक दुकानों की छत उखाड़ दिये गये़ कई दुकानों को सड़क से हटाया गया. गुमटी व ठेला को जब्त किया गया. अतिक्रमण करने वाले सभी दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया है.
जुर्माना नहीं देने पर सभी दुकानदारों के खिलाफ सर्टिफिकेट केस किया जायेगा. अभियान 16 फरवरी को भी चलाया जायेगा. एसडीओ कृष्ण कन्हैया राजहंस ने कहा कि सभी दुकानदार अपने से अतिक्रमण हटा लें़ ऐसा नहीं करने पर प्रशासन अपने स्तर से अतिक्रमण हटायेगा. उन्होंने कहा कि पहले ही सभी को कहा गया था कि अतिक्रमण हटा लें.
11 फरवरी तक का अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन चेंबर व गुमला के व्यापारियों ने इसपर ध्यान नहीं दिया. इस कारण प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया है़ अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर परिषद के इओ सुनील कुमार, बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी, सीओ सुनील चंद्र, थानेदार नरेश प्रसाद सिन्हा सहित महिला व पुरुष पुलिस बल मौजूद था.
इससे पूर्व दिन के दस बजे से रामनगर से प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद कई दुकानदार सड़क पर उतरे, लेकिन किसी ने मुंह नहीं खोला, क्योंकि प्रशासन ने पहले ही अतिक्रमण हटाने की सूचना दे दी थी. कहीं कोई विरोध नहीं हुआ.