Advertisement
मातम में बदला खुशी का माहौल
पल भर में छिन गयी परिवार की खुशियां गुमला : खोरा चैरअंबा मोड़ के समीप शुक्रवार की रात सड़क हादसे में दो बारातियों की मौत से गांव में मातम का माहौल है़ शादी को लेकर जहां घर में उत्सव का माहौल था, मातम में बदल गया लड़का पक्ष वालों काे विश्वास नहीं हो रहा है, […]
पल भर में छिन गयी परिवार की खुशियां
गुमला : खोरा चैरअंबा मोड़ के समीप शुक्रवार की रात सड़क हादसे में दो बारातियों की मौत से गांव में मातम का माहौल है़ शादी को लेकर जहां घर में उत्सव का माहौल था, मातम में बदल गया लड़का पक्ष वालों काे विश्वास नहीं हो रहा है, जो दो लोग बाराती बन कर गये हैं, वह दुबारा लौट कर नहीं आयेंगे़ परिजन का रो रोकर बुरा हाल है़
क्या है मामला: गुमला थाना क्षेत्र के खोरा चैरअंबा मोड़ के समीप शनिवार की अहले सुबह एक बाराती गाड़ी टाटा मैजिक व टेलर के बीच सीधी भिड़ंत हो गयी़ इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हैं़ मृतकों में बिशुनपुर चीरोडीह के महावीर उरांव (18 ) व सूरजा उरांव (35 ) शामिल है. घायलों में जीतेंद्र लोहरा, रांची की रूपैन देवी, चीरोडीह बिशुनपुर के अमरेश उरांव व बिशुनपुर के मंगलेश्वर उरांव शामिल हैं. मंगलेश्वर की स्थिति गंभीर है़ उसे रांची रेफर किया गया है. अन्य घायलों का इलाज गुमला के सदर अस्पताल में चल रहा है.
डीन के बेटे की शादी थी : जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात रांची विवि के डीन मानवशास्त्र डॉ करमा उरांव के बेटे सन्नी की गुमला प्रखंड के बसुआ बरहाटोली के रामलाल उरांव की बेटी से शादी होनेवाली थी़
टाटा मैजिक में छह लोग उक्त शादी समारोह में शामिल होने के लिए रांची से बसुआ बरहाटोली जा रहे थे. इसी दौरान खोरा चैरअंबा मोड़ के समीप एक टेलर से टाटा मैजिक गाड़ी की सीधी भिड़ंत हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टाटा मैजिक गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. दुर्घटना के बाद टेलर चालक टेलर लेकर भाग निकला. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना गुमला थाना को दी. सूचना मिलते ही गुमला पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया.
अस्पताल में चिकित्सकों ने महावीर व सूरजा को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पूर्व विधायक कमलेश उरांव, भाजपा जिला अध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह, आदिवासी मंच के दीपनारायण उरांव, सीटीयूएस के जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर साहू, सेवानिवृत्त उपविकास आयुक्त पुनई उरांव, अनिल उरांव, सागर उरांव सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement