35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजादी के 69 साल बाद स्कूल शुरू

जिलपीदह गांव में पठन पाठन कार्य शुरू पहले दिन सखुवा के मचान के नीचे लगी पाठशाला दुर्जय पासवान गुमला : बिशुनपुर प्रखंड के नक्सली गढ़ जिलपीदह गांव के आदिम जनजाति परिवार के 60 बिरिजिया बच्चे आजादी के 69 साल बाद पहली बार स्कूल का मुहं देखा. इस गांव में सरकारी स्कूल खुल गया है. शनिवार […]

जिलपीदह गांव में पठन पाठन कार्य शुरू
पहले दिन सखुवा के मचान के नीचे लगी पाठशाला
दुर्जय पासवान
गुमला : बिशुनपुर प्रखंड के नक्सली गढ़ जिलपीदह गांव के आदिम जनजाति परिवार के 60 बिरिजिया बच्चे आजादी के 69 साल बाद पहली बार स्कूल का मुहं देखा. इस गांव में सरकारी स्कूल खुल गया है. शनिवार से पढ़ाई भी शुरू हो गयी. पहले दिन की पाठशाला सखुआ पेड़ से बनाये गये मचान के नीचे लगी. यह वैकल्पिक व्यवस्था है. बहुत जल्द नया स्कूल भवन बनेगा.
पढ़ाई शुरू होने से बच्चों में उत्साह दिखा. बच्चे स्कूल ड्रेस पहन कर बैग में कॉपी व पुस्तक लेकर पहुंचे. नवनियुक्त शिक्षक सुनील भारती व अजीत लाल ने पहले दिन की कक्षा ली. बच्चों को स्कूल जाते देख माता-पिता काफी खुश दिखे. बिरिजिया जाति के लोगों ने कहा : अब इस गांव के दिन बहुरने का समय आ गया है.
विकास भारती ने बांटे स्वेटर : पहले दिन स्कूल पहुंचे 60 बच्चों को विकास भारती बिशुनपुर द्वारा 60 स्वेटर का वितरण किया गया. कोषाध्यक्ष महेंद्र भगत गांव पहुंच कर सभी बच्चों को स्वेटर दिये. उन्होंने उम्मीद जतायी कि अब गांव में स्कूल खुलने से बच्चों का गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी.
62 परिवार निवास करते हैं
जिलपीदह गांव में 62 बिरिजिया परिवार निवास करते हैं. सभी गरीब व बेकारी में जी रहे हैं. सरकारी सुविधा नहीं मिलने व गरीबी के कारण ही गांव के लोग धर्म बदल लिए थे, लेकिन सरकारी सुविधा व स्कूल खुलने की पहल के बाद सभी लोग अपने मूल धर्म में वापस आ गये. हालांकि अभी भी गांव की सड़क खराब है. पीने का पानी व बिजली की समस्या है.
प्रभात खबर की पहल रंग लायी
जिलपीदह गांव के लोग गरीबी में जी रहे हैं. स्कूल नहीं है. इन सब मुद्दों को प्रभात खबर ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया. इसके बाद सरकार जागी. प्रशासन ने भी दिलचस्पी दिखायी. जिसका नतीजा है कि आज गांव में स्कूल खुल गया.
शनिवार से पढ़ाई शुरू हो गयी है. अब यहां हर रोज पाठशाला लगेगी. पहली बार 26 जनवरी को यहां झंडोत्ताेलन भी किया जायेगा.
सुनील भारती, शिक्षक, जिलपीदह
जिलपीदह में स्कूल शुरू हो गया है. बहुत जल्द वहां नये भवन का निर्माण कार्य भी शुरू होगा. जिससे बच्चे अपने स्कूल भवन में पढ़ सकेंगे.
एसडी तिग्गा, डीएसइ, गुमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें