गुमला : झारखंड राज्य एनआरएचएम (एएनएम व जीएनएम) अनुबंध कर्मचारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल नौवें दिन रही. एएनएम व जीएनएम कर्मियों ने सीएस कार्यालय के मुख्य गेट के समीप धरना-प्रदर्शन की.
इसके बाद सर्वसम्मति से सीएस कार्यालय से जुलूस निकाल कर समाहरणालय परिसर स्थित डीसी कार्यालय का घेराव किया. जूलूस में एएनएम व जीएनएम स्वास्थ्य मंत्री हाय हाय, नारी एकता जिंदाबाद, नारी नहीं चिंगारी है, हमें मानदेय ने वेतन दो आदि नारेबाजी की. नारेबाजी के बाद एएनएम व जीएनएम संघ प्रतिनिधिमंडल ने डीसी श्रवण साय को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की. संघ ने बताया कि सीएस द्वारा हमें लिखित तो क्या, मौखिक समर्थन तक नहीं मिला है. सरकार यदि हमारी चार सूत्री मांगों पर ठोस कदम नहीं उठाती है तो हम छह माह तक अपनी मांगों के समर्थन में बैठने से नहीं हटेंगे. चाहे सरकार हमें बरखास्त क्यो न कर दे.
मौके पर पुष्पा मिंज, पूर्णिमा केरकेट्टा, कनक, कंचन खलखो, मिस्पा, रीना, एमलेन, विनीता बाड़ा, ज्योति किरण मिंज, मंजूषा लकड़ा, उपासना टोप्पो, जयंती लकड़ा, शशि स्वेती कुजूर, अलखपति देवी सहित जिले के सभी एएनएम व जीएनएम सैकड़ों की संख्या में मौजूद थीं.