गुमला : सिविल कोर्ट परिसर में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने चलंत लोक अदालत को रवाना किया. मुख्य अतिथि प्रधान जिला जज अवनी रंजन सिन्हा व स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. उन्होंने कहा कि चलंत लोक अदालत राज्य के प्रत्येक जिला में निश्चित कार्यक्रम के तहत संचालित होता है.
यह झालसा व नालसा के निर्देश पर होता है. इसके भ्रमण का उद्देश्य है कि गांव-गांव जाकर कानून संबंधी व सरकार की योजनाओं की जानकारी देना है. यह रथ चलंत लोक अदालत का भी कार्य करता है. संबंधित प्रखंडों के लिए पीठ का गठन किया गया है. जिस स्थल पर यह ग्रामीणों को जागरूक करेगा. उक्त स्थल पर ही वहां के सुलहनीय मामलों का निष्पादन त्वरित पीठ द्वारा किया जायेगा. बुधवार को यह रथ बसिया प्रखंड पहुंचकर ग्रामीणों को कानून व सरकार के योजनाओं की जानकारी देगा.
मौके पर सीजीएम रामजियावन, एडीजे वन श्याम लाल सरोज, एडीजे थ्री उमेशानंद मिश्र, एसीजीएम यशवंत प्रकाश, जेएम वन पीयूष श्रीवास्तव, बार एसोसिएशन के सचिव अघन गिद्धवर उरांव, उत्तम सागर राणा, परवेज अख्तर, बुंदेश्वर गोप सहित कई लोग मौजूद थे.