21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी की हत्या तीन घंटे सड़क जाम

घाघरा (गुमला) : गुमला के घाघरा स्थित टोटांबी निवासी व्यवसायी राजेश कुमार की हत्या के विरोध में बुधवार को ग्रामीणों ने सुबह सात से 10 बजे तक तीन घंटे गुमला-लोहरदगा मार्ग जाम रखा. लोग ग्रामीण थाना प्रभारी को हटाने, टोटांबी में पुलिस पिकेट बनाने और मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे […]

घाघरा (गुमला) : गुमला के घाघरा स्थित टोटांबी निवासी व्यवसायी राजेश कुमार की हत्या के विरोध में बुधवार को ग्रामीणों ने सुबह सात से 10 बजे तक तीन घंटे गुमला-लोहरदगा मार्ग जाम रखा. लोग ग्रामीण थाना प्रभारी को हटाने, टोटांबी में पुलिस पिकेट बनाने और मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.

मंगलवार की रात को तीन अपराधियों ने टोटांबी स्थित होटल में घुस कर राजेश के पेट में गोली मार दी थी. राजेश को तुरंत गुमला अस्पताल के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. रांची ले जाये जाने के क्रम में भरनो में उनकी मौत हो गयी.

पुलिस से मांगी थी सुरक्षा : परिजनों ने कहा है कि राजेश ने पहले ही पुलिस से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी थी.

लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ अंजनी कुमार झा व सीओ समीर कच्छप जाम स्थल पहुंचे़ लोगों को समझा कर जाम हटाया़ मृतक राजेश के पिता अजरुन साहू ने कहा कि घाघरा में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. पुलिस की कोई पकड़ नहीं रह गयी. अपराधियों के डर से अब टोटांबी में अपना व्यवसाय बंद करेंगे. जमीन बेच कर दूसरे स्थान पर रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें