Advertisement
सभी को स्वास्थ्य सुविधा मिले : मंत्री
गुमला : केंद्रीय राज्य मंत्री सह सांसद सुदर्शन भगत ने गुरुवार को सर्किट हाउस में एक सादे समारोह में कामडारा, बिशुनपुर व डुमरी पीएचसी के लिए तीन एंबुलेंस दिया. सांसद मद से एंबुलेंस दिया गया है. सीएस डॉ एसएन झा को वाहन की चाबी सौंपते हुए श्री भगत ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य सुविधा […]
गुमला : केंद्रीय राज्य मंत्री सह सांसद सुदर्शन भगत ने गुरुवार को सर्किट हाउस में एक सादे समारोह में कामडारा, बिशुनपुर व डुमरी पीएचसी के लिए तीन एंबुलेंस दिया. सांसद मद से एंबुलेंस दिया गया है.
सीएस डॉ एसएन झा को वाहन की चाबी सौंपते हुए श्री भगत ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिले. कहीं अगर कोई कमी है, तो आप उसे दूर करें. स्वास्थ्य उपकेंद्र व भवनों का सदुपयोग करने के लिए कहा. जिससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.
उन्होंने एंबुलेंस की उपयोगिता पर बल दिया. मौके पर भाजपा के नगर अध्यक्ष निर्मल कुमार ने मंत्री से कहा कि गाड़ी का नंबर लगाने व रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सीएस से कहा जाये. इसपर सीएस ने कहा कि यह प्रक्रिया में है.
सांसद ने कहा कि सरकार पूरा प्रयास कर रही है कि हर एक व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिले. मौके पर डीसी श्रवण साय, पूर्व विधायक कमलेश उरांव, सीएस डॉ एसएन झा, कार्यपालक दंडाधिकारी रवि शंकर, बिशुनपुर के डॉ ओमप्रकाश, कामडारा के डॉ मानकी कृष्ण मोहन साही, छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज के अध्यक्ष श्यामसुंदर साहू, नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मुनेश्वर साहू, पूर्व भाजपा अध्यक्ष सविंद्र सिंह, सांसद के पीए आशुतोष मिश्र, बबलू, अनिल गुप्ता, अनिल उरांव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement