Advertisement
गडकरी आयेंगे, मुझे जानकारी नहीं : सांसद
गुमला : गुमला में बाइपास सड़क का निर्माण कार्य फरवरी माह से शुरू होने की उम्मीद है. तेजी से काम होगा. इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्ण हो गयी है. यह बात केंद्रीय राज्य मंत्री सह सांसद सुदर्शन भगत ने गुरुवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से कही. उन्होंने सड़क के शिलान्यास के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन […]
गुमला : गुमला में बाइपास सड़क का निर्माण कार्य फरवरी माह से शुरू होने की उम्मीद है. तेजी से काम होगा. इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्ण हो गयी है. यह बात केंद्रीय राज्य मंत्री सह सांसद सुदर्शन भगत ने गुरुवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से कही. उन्होंने सड़क के शिलान्यास के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के गुमला आगमन की बात से इंकार किया है.
श्री भगत ने कहा कि नितिन जी गुमला आयेंगे. इस प्रकार की कोई जानकारी मुङो नहीं है. यहां बता दें कि गत दिनों गुमला में भाजपा की बैठक में विधायक शिवशंकर उरांव द्वारा सड़क का शिलान्यास करने नितिन गडकरी के आने की बात कही गयी थी. लेकिन सांसद ने श्री गडकरी के आने की बात से इंकार कर दिया. कहा कि मैं पूरा प्रयास कर रहा हूं कि जल्द सड़क बने. मेरे स्तर से जो काम करना था, मैंने कर दिया है. राज्य के सीएम या फिर केंद्र के मंत्री आकर सड़क का शिलान्यास करेंगे. मैं विभाग के लोगों से बात करूंगा कि जल्द शिलान्यास कर काम शुरू किया जाये.
ग्रामीण सड़क की जांच होगी : सुदर्शन भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का अधूरा होना वित्तीय कारण है. लेकिन अगर कहीं काम घटिया हुआ है, तो इसकी जांच करा कर मैं कार्रवाई कराऊंगा. पूर्व में कुछ सड़कों पर जांच कर केस हुआ है. लेकिन इसकी जानकारी हमारी मिनिस्ट्री को नहीं भेजी गयी है. राज्य सरकार की जिम्मेवारी है कि वह कार्रवाई करे.
सांसद आदर्श ग्राम में काम होगा : सुदर्शन भगत ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम में अच्छा काम होगा. बीच में पंचायत चुनाव को लेकर कुछ काम लटक गया था. अब आचार संहिता खत्म हो गया है. मैंने डीसी श्रवण साय से बात की है. सांसद आदर्श ग्राम में अब काम दिखेगा.
पलायन को चुनौती में लूंगा : सांसद ने कहा कि गुमला जिले से नाबालिग लड़कियों का महानगरों की ओर पलायन करने के मामले को मैं चुनौती में लूंगा. मेरा प्रयास रहेगा कि इसपर अंकुश लगे. सभी को कौशल विकास योजना से जोड़ा जायेगा. स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध करायेंगे. मानव तस्करी में संलिप्त एजेंसी पर प्रशासन कड़ी नजर रख कर कार्रवाई करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement