Advertisement
राष्ट्र निर्माण संसद में नहीं, विद्यालय में होता है : रणसुमन
गुमला : स्वामी विवेकानंद की 153वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को सरस्वती शिशु मंदिर गुमला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि आचार्य अखिल कुमार, प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार पाठक व शिशु भारती अध्यक्ष राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से स्वामीजी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम शुरू किया. मुख्य वक्ता आचार्य […]
गुमला : स्वामी विवेकानंद की 153वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को सरस्वती शिशु मंदिर गुमला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि आचार्य अखिल कुमार, प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार पाठक व शिशु भारती अध्यक्ष राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से स्वामीजी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम शुरू किया.
मुख्य वक्ता आचार्य रणसुमन सिंह ने कहा कि राष्ट्र निर्माण संसद में नहीं विद्यालय में होता है. जहां गुरु अपने शिष्य को देश की संस्कृति व परंपराओं के गुढ़ तत्वों से अवगत कराते हैं और राष्ट्र का एक सच्च सिपाही बनाते हैं. आचार्य ने कहा कि रामकृष्ण परमहंस ने स्वामी विवेकानंद में राष्ट्र की संस्कृति एवं रक्षा का भूख जगाया. इस अवसर पर विद्यालय के भैया-बहनों ने स्वामीजी के जीवनी के बारे में विस्तार से विद्यालय के अन्य भैया-बहनों को जानकारी दी.
साथ ही देशभक्ति गीत, नृत्य व एकांकी प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन उमा पांडेय एवं धन्यवाद ज्ञापन शिशु भारती अध्यक्ष राजीव रंजन ने किया. मौके पर आचार्य संतनु सिंह, भोलानाथ दास, स्वप्न कुमार राय, गणोश साहू, रवींद्र साहू, देवनंदन साहू, अंजना श्रीवास्तव, शोभा कुमारी, कमल पांडेय सहित विद्यालय के सभी आचार्य व भैया-बहन उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement