28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोइयों को एक साल से मानदेय नहीं मिला

गुमला : रसोइया व संयोजिका संघ ने डीसी श्रवण साय को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कहा गया है कि सरकारी स्कूलों में कार्यरत रसोइया को एक साल से मानदेय नहीं मिला है. इससे काम करने में परेशानी हो रही है. राउमवि पंडरिया की रसोइया अंजु देवी, बिरसी देवी, यशोदा देवी का खाता नंबर बीइइओ के […]

गुमला : रसोइया व संयोजिका संघ ने डीसी श्रवण साय को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कहा गया है कि सरकारी स्कूलों में कार्यरत रसोइया को एक साल से मानदेय नहीं मिला है. इससे काम करने में परेशानी हो रही है. राउमवि पंडरिया की रसोइया अंजु देवी, बिरसी देवी, यशोदा देवी का खाता नंबर बीइइओ के पास है.
लेकिन वे वापस नहीं कर रहे हैं. राउमवि कसीरा की संयोजिका सावित्री देवी, रसोइया फुलेश्वरी देवी, अंजु देवी, गीता देवी, अध्यक्ष मेघू साहू, राउवि जोरया की संयोजिका सुरजी देवी, इंद्रो देवी, कलावती देवी, उवि लोहड़ा की रसोइया मीना देवी, सेलिना कुजूर का खाता नंबर अभी तक नहीं मिला है. जबकि कई बार अधिकारियों को आवेदन सौंपा है. 2013 से इन लोगों को पैसा नहीं मिला है.
रामवि नगर परहाटोली की कलेश्वरी देवी, रोशन बीबी, आशा तिग्गा, हसीना देवी, मनकुंवर देवी, रामवि झीकीरीमा की सुभाषी डांग, सुमित्र देवी को मानदेय नहीं मिला है. वहीं दर्जनों रसोइया व संयोजिका को स्कूल से निकाल दिया गया है. उन लोगों को दोबारा काम पर रखने की मांग की गयी है. राप्रावि जिलिंगा में 28 अक्तूबर से भोजन नहीं बन रहा है. क्योंकि पुराने रसोइया को गांववाले खाना बनाने नहीं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें