Advertisement
पीएलएफआइ ने अस्पताल का काम बंद कराया, 10 लाख रुपये लेवी मांगी
सिसई(गुमला) : सिसई प्रखंड के पुसो गांव में निर्माणाधीन अस्पताल भवन के निर्माण कार्य को पीएलएफआइ के हथियारबंद उग्रवादियों ने शनिवार की सुबह तीन बजे बंद करा दिया. यह भवन दो करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से बन रहा था. उग्रवादियों ने भवन निर्माण कार्य में लगे 14 मजदूरों के मोबाइल भी लूट लिये […]
सिसई(गुमला) : सिसई प्रखंड के पुसो गांव में निर्माणाधीन अस्पताल भवन के निर्माण कार्य को पीएलएफआइ के हथियारबंद उग्रवादियों ने शनिवार की सुबह तीन बजे बंद करा दिया. यह भवन दो करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से बन रहा था.
उग्रवादियों ने भवन निर्माण कार्य में लगे 14 मजदूरों के मोबाइल भी लूट लिये और मजदूरों के साथ मारपीट की. निर्माण स्थल पर रांची, गुमला, लोहरदगा सीमांत सब जोनल कमेटी के लेटरपैड पर पत्र छोड़ा है, जिसमें 10 लाख रुपये की लेवी की मांग की गयी है. लेवी की राशि 24 घंटे के अंदर देने की धमकी दी गयी है. लेटरपैड में एरिया कमांडर सुरेश उरांव का मोबाइल नंबर 7739055769 भी दिया गया है. उग्रवादियों ने लेवी नहीं देने तक काम बंद रखने की धमकी दी है.
मजदूरों ने बताया कि सभी उग्रवादी की उम्र 20 से 25 वर्ष की थी. उग्रवादियों की इस धमकी के बाद कई मजदूर काम छोड़ कर भाग गये. ग्रामीण भी डरे हुए हैं. घटना की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची. उग्रवादियों के खिलाफ छापामारी की. पर उग्रवादी नहीं मिले. अस्पताल का निर्माण रांची निवासी ठेकेदार रामाकांत सिंह द्वारा कराया जा रहा है.
मुंशी ने करायी प्राथमिकी दर्ज : साइट के मुंशी पश्चिम बंगाल इस्लामपुर निवासी सोदीन शेख ने सिसई थाना में लिखित आवेदन सौंप कर पीएलएफआइ के एरिया कमांडर सुरेश उरांव सहित दस अज्ञात उग्रवादियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में कहा है कि सभी 14 मजदूर पंचायत भवन में सोये हुए थे. इसी बीच उग्रवादी पहुंचे. सभी का मोबाइल छीन लिया. उसके बाद ठेकेदार का नाम पूछने लगे पिटाई की. सिसई थाना में मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement