गुमला : सदर थाना के लुटो गांव निवासी मंगरा उरांव (50) को जमीन विवाद में उसके ही भाई जोगिया उरांव ने टांगी से वार कर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में घायल मंगरा ने बताया कि उसने विवाह नहीं किया है. उसने अपने हिस्से की 10 डिसमील जमीन को बेच दिया है. जिसके कारण उसके भाई जोगिया से विवाद होते रहता था. बुधवार की शाम को जोगिया अचानक हाथ में टांगी लिये आया, और सीधे मेरे पर हमला कर दिया और घायल कर फरार हो गया.