Advertisement
190 मतदानकर्मियों से स्पष्टीकरण
बिना अधिकारियों को सूचना दिये गायब धारा 134 व धारा 170 के तहत कार्रवाई होगी दुर्जय पासवान गुमला : गुमला जिले के 12 प्रखंडों में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की ड्यूटी से 190 अधिकारी व कर्मी गायब थे. क्यों गायब थे, इसकी सूचना इन लोगों ने वरीय अधिकारियों को नहीं दी थी. वहीं अभी […]
बिना अधिकारियों को सूचना दिये गायब
धारा 134 व धारा 170 के तहत कार्रवाई होगी
दुर्जय पासवान
गुमला : गुमला जिले के 12 प्रखंडों में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की ड्यूटी से 190 अधिकारी व कर्मी गायब थे. क्यों गायब थे, इसकी सूचना इन लोगों ने वरीय अधिकारियों को नहीं दी थी.
वहीं अभी ये लोग कहां है, इसकी भी जानकारी प्रशासन को भी नहीं है. चुनाव ड्यूटी से गायब रहनेवाले इन सभी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. डीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 व धारा 170 के तहत सभी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में 56, द्वितीय चरण में 40, तृतीय चरण में 44 कर्मी चुनाव ड्यूटी से गायब थे. गायब कर्मियों की सूची तैयार है. वहीं चतुर्थ चरण के चुनाव से 50 कर्मियों के गायब होने की सूचना है.
इनकी सूची अभी बन रही है. लेकिन अधिकारियों की मानें तो चतुर्थ चरण के चुनाव से 50 से अधिक कर्मी चुनाव ड्यूटी नहीं की है. इसमें अधिकांश कर्मी वैसे हैं, जिनका चुनाव ड्यूटी नक्सल इलाकों में पड़ी थी. डर से वे सभी ड्यूटी नहीं की. 190 में से आधा से अधिक कर्मियों ने चुनाव ड्यूटी के नाम पर पैसा भी ले लिया है.
द्वितीय चरण के चुनाव से गायब कर्मी
गुमला-सिमडेगा को-ऑपरेटिव बैंक के सह प्रबंधक शमत कुमार पांडेय, बनटोली के शिक्षक देवमंगरा केरकेट्टा, केंद्रीय रेशम बोर्ड के तकनीकी सहायक कृष्णा चौधरी, सीएस कार्यालय के चालक विश्वनाथ उरांव, स्टेट बैंक सिसई के मैनेजर प्रकाश नारायण, रायडीह के पारा शिक्षक लंबोदर सिंह, बंगरू भरनो के शिक्षक प्रकाश मिंज, सातो स्कूल के एचएम तीजा उरांव, बसिया के पारा शिक्षक उमेश कुमार सिंह,
केओ कॉलेज के अनुसेवक माधो एक्का, लीटाटोली के शिक्षक सुखराम उरांव, करंजटोली स्कूल के अनुसेवक लखन मिंज, बिशुनपुर के पंचात सेवक शौर्य केरकेट्टा, सहायक अधीक्षक अभियंता दानियल सोरेंग, चैनपुर के शिक्षक बेंजामिन कुजूर, ग्रामीण कार्य प्रमंडल के लेखा लिपिक कनक किशोर सिंह, कोदा के शिक्षक विजय कुमार तिरू, गुमला के लिपिक अजय किशोर नाथ पांडेय, पालकोट के पंसे नंद कुमार साहू, उर्दू स्कूल के शिक्षक अतुल रहमान अंसारी, चौरीकोना के शिक्षक योगेंद्र सिंह, सिलम के शिक्षक सैयद जुन्नू रैन, किंदिरकेला के शिक्षक मो कमुरीद्दीन, बेहराटोली कामडारा के शिक्षक गोमेया लुगून, कामडारा के शिक्षक बसंत कुमार सिंह, गुमला के अनुसेवक दिलीप कुमार गोराई, टोंगरीटोली के शिक्षक कृष्ण दयाल पांडेय, लेखा लिपिक सुधीर मिंज, बरटोली के शिक्षक फ्रांसिस टोपनो, बैंक कर्मी नोले कुल्लू, पत्राचार लिपिक सोमनाथ गोप, बिशुनपुर के एचएम दिनेश प्रसाद सिंह, शिक्षक मनोहर असुर, गुमला के खलासी जोसेफ तिग्गा, अनुसेवक लालदेव पासवान, ग्रामीण बैंक के सहायक पास्कल तिर्की, अभिलेखागार के लिपिक दिगंबरचंद्र उरांव, भवन प्रमंडल के गार्ड सैलीउद्दीन अंसारी, आइटीडीए के अनुसेवक जुस्टिन लकड़ा है.
तृतीय चरण के चुनाव से गायब कर्मी
डुमरी के शिक्षक फुलजेंस तिर्की, भरनो के पंसे धनंजय प्रसाद, बिशुनपुर के शिक्षक विरेंद्र मुंडा, खरका के शिक्षक सुदामा सिंह, बिशुनपुर के शिक्षक सुकरा असुर, डुमरी के शिक्षक राजेंद्र कुमार भगत, बसिया के पंसे सुभाष भगत, अंबेराडीह के शिक्षक असीम प्रकाश इंदवार, डुमरी के शिक्षक सीप्रियन कुजूर, नवाडीह के शिक्षक जोहन तिग्गा, कामडारा के अनुसेवक सुरेश राम, घाघरा के शिक्षक प्रदीप कुमार पाठक, बानागुटू के शिक्षक कृष्ण कुमार साहू, गुमला के स्वीपर इमिल एक्का, भरनो अस्पताल के जयकिशोर भगत, घाघरा के सहायक जयप्रकाश कुजूर, जारी के शिक्षक सिनु कोरवा, बिशुनपुर के शिक्षक रामु असुर, टुरूंडू के शिक्षक जगरनाथ साहू, गुमला के अनुसेवक अश्विनी महतो, चतमदाग के शिवकुमार यादव, केरागानी के शिक्षक मुकेश किंडो, रायडीह के शिक्षक सुनील कुमार, भरनो के शिक्षक मनोज गोप, सिसई कॉलेज के लिपिक मनोज कुमार, पानीलता के शिक्षक हरिकृष्ण गोप, गुमला के लिपिक संदीप लकड़ा, दरकाना के शिक्षक अघनु मुंडा, गुमला के चालक कृष्णा विश्वकर्मा, घाघरा के शिक्षक मोहर उरांव, सिसई के शिक्षक लालमोहन साहू, चैनपुर के राजस्व कर्मचारी मरयानुस टोप्पो, चैनपुर के सहायक सोपन सिंह, लोयलकेला के शिक्षक भिंसेंट बागे, बिाया के रात्रि प्रहरी टीपु नायक, एफआरओ अशोक विमल मिंज, ओबिरा के शिक्षक रंथु साहू, हुटाप के शिक्षक सेब्रियानुस टोप्पो, खुखरी के शिक्षक निर्मल कुजूर, बिशुनपुर के शिक्षक राजधानी उरांव, सर्वशिक्षा विभाग के सहायक प्रोग्राम पदाधिकारी विनोद कुमार, डुमरी के अनुसेवक बोणा असुर, डुमरी के शिक्षक कृष्णा बाड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement