गुमला : गुमला के सिविल सर्जन डॉ एसएन झा पर एक लाख रुपये घूस मांगने का लगे आरोप की पुष्टी नहीं हुई. न ही घूस मांगने का कोई प्रमाण व सबूत है. यह अपर समाहर्ता अशोक कुमार शाह की जांच रिपोर्ट से पता चला. सदर अस्पताल में बनाये गये जीएनएम नर्सिंग स्कूल व छात्रावास के निर्माण के बाद हस्तांतरण के नाम पर सीएस ने एक लाख रुपये की मांग किये थे.
यह आरोप अरकोमा कंपनी ने लगाया था. इसकी जानकारी जब डीसी दिनेशचंद्र मिश्र को हुई तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया. इसके लिए अपर समाहर्ता अशोक कुमार शाह को जांच अधिकारी बनाया गया. एसी ने पूरे मामले की जांच की.
वे अस्पताल गये. कई लोगों से पूछताछ की. इसके बाद एसी ने डीसी को जांच रिपोर्ट सौंपे हैं. जिसमें कहा गया है कि सीएस द्वारा घूस मांगने की बात की पुष्टी नहीं हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भवन हस्तांतरण को लेकर इस प्रकार का विवाद उत्पन्न हुआ था.
इस कारण सीएस पर एक लाख रुपये मांगने का आरोप लगा. इधर, जीएनएम नर्सिंग स्कूल व छात्रावास की जांच के बाद उसका हस्तांतरण कर दिया गया है. अरकोमा कंपनी द्वारा भवन की चाबी एसीएमओ डॉ अशोक कुमार को सौंपते हुए भवन का हस्तांतरण कर दिया है. वहीं जैसे ही डी मार्केसन होगा. स्कूल व छात्रावास का चहारदीवारी का भी काम शुरू हो जायेगा.