Advertisement
जीएनएम स्कूल व छात्रावास की जांच
गुमला : गुमला के सदर अस्पताल परिसर में बने जीएनएम नर्सिंग स्कूल व छात्रावास का हस्तांतरण नहीं हो रहा है. भवन का हस्तांतरण के लिए सिविल सर्जन डॉ एसएन झा ने एक लाख रुपये ठेकेदार से मांग की है. यह समाचार प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद रांची व गुमला के अधिकारी हरकत में […]
गुमला : गुमला के सदर अस्पताल परिसर में बने जीएनएम नर्सिंग स्कूल व छात्रावास का हस्तांतरण नहीं हो रहा है. भवन का हस्तांतरण के लिए सिविल सर्जन डॉ एसएन झा ने एक लाख रुपये ठेकेदार से मांग की है. यह समाचार प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद रांची व गुमला के अधिकारी हरकत में आये. डीसी दिनेशचंद्र मिश्र के निर्देश पर एक जांच टीम का गठन किया गया.
इसमें एसी अशोक कुमार शाह, विशेष प्रमंडल के इइ रवि सहास व भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता थे. वहीं रांची से दक्षिणी प्रमंडल स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक व सहायक अभियंता आये हुए थे. अधिकारियों ने सोमवार को अस्पताल पहुंच कर नवनिर्मित भवन की जांच की. भवन की जांच में सबकुछ ठीक पाया. चहारदीवारी व पीसीसी सड़क बनाने के मामले में अरकोमा कंपनी के ठेकेदार ने बताया कि डी मार्केसन नहीं होने के कारण चहारदीवारी व पीसीसी सड़क बनाने में दिक्कत हो रही है. इसपर जांच अधिकारियों ने कहा कि अस्पताल परिसर में बने पुराने पुरुष व महिला वार्ड को तोड़ कर चहारदीवारी बनाया जायेगा.
इसके लिए एसी श्री शाह ने रांची से इइ से कहा कि पुरने भवन को देख लें. इसके बाद कहां से चहारदीवारी बनता है, उसे बनवायें. अधिकारियों ने सीएस द्वारा मांगे गये एक लाख रुपये के संबंध में भी कई लोगों से पूछताछ की है. जांच के कारण में एसीएमओ डॉ अशोक कुमार, अशोक लाल, कैलाश राम, ठेकेदार राधामोहन साहू सहित कई लोग थे.
क्षतिग्रस्त पीट को बनाने का निर्देश
नर्सिंग छात्रावास के पीछे पीट बना हुआ था. जहांअस्पताल के कचड़ा को जलाया जाता है. भवन निर्माण के दौरान कुछ क्षति हुई है. इसपर एसी ने क्षतिग्रस्त पीट को बनवाने के लिए कहा. ठेकेदार ने कहा कि उसे बनवा देंगे. वहीं अस्पताल में लंबे समय से बेकार पड़े इंसिनिरेटर पर अधिकारियों ने चिंता जतायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement