28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में बिकने से बची छह लड़कियां

गुमला : गुमला की छह नाबालिग लड़कियां दिल्ली में बिकने से बच गयी. रांची रेलवे चाइल्ड लाइन ने सभी लड़कियों को दलालों के चंगुल से मुक्त कराया. लेकिन दलाल भागने में सफल रहे. सभी लड़कियां बसिया, पालकोट व कामडारा प्रखंड की हैं. बुधवार को सभी को रांची से गुमला लाया गया. चाइल्ड लाइन ने लड़कियों […]

गुमला : गुमला की छह नाबालिग लड़कियां दिल्ली में बिकने से बच गयी. रांची रेलवे चाइल्ड लाइन ने सभी लड़कियों को दलालों के चंगुल से मुक्त कराया. लेकिन दलाल भागने में सफल रहे. सभी लड़कियां बसिया, पालकोट व कामडारा प्रखंड की हैं. बुधवार को सभी को रांची से गुमला लाया गया.
चाइल्ड लाइन ने लड़कियों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष प्रस्तुत किया. पूछताछ के बाद सभी लड़कियों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. दलालों के चंगुल से मुक्त सभी लड़कियों की उम्र 15 से 17 साल है. सीडब्ल्यूसी के सदस्य संजय भगत ने कहा कि सभी लड़कियों को रांची रेलवे स्टेशन से गुरुवार को मुक्त कराया गया है. इन लोगों को दलालों द्वारा ठग-फुसला कर दिल्ली ले जाया जा रहा था. लेकिन रांची रेलवे चाइल्ड लाइन की सक्रियता से सभी को मुक्त करा लिया गया. पूछताछ के बाद लड़कियों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही दोबारा किसी के बहकावे में नहीं आने के लिए कहा गया है.
जीजा ही दलाल है, फरार हो गया
दलालों के चंगुल से मुक्त हुई पालकोट की धरमी व करमी (बदला हुआ नाम) दोनों सगी बहन हैं. इन दोनों ने बताया कि उनके पिता का निधन हो गया है. मां गरीब व लाचार है. सात भाई-बहन हैं.
बड़े होने के कारण दलालों के कहने पर दिल्ली कमाने जा रहे थे. जिससे अपने छोटे भाई-बहन की परवरिश कर सके. रिश्ते में जीजा हैं, वही ले जा रहे थे. बसिया की शनिचरिया ने कहा कि गांव के ही दो युवक उसे दिल्ली ले जा रहे थे. पांच क्लास तक पढ़ी है. युवक घुमने की बात कह कर उन्हें दिल्ली ले जा रहे थे. कामडारा की सोमरी, बनी, रानी ने कहा कि वे लोग स्कूल जाती थी. लेकिन गरीबी के कारण पढ़ाई छोड़ दी. दिल्ली में दीदी रहती हैं.उसी से मिलाने के लिए एक व्यक्ति ले जा रहा था.
दलाल चकमा देकर भाग गये : निर्मला : रांची से गुमला लेकर पहुंची चाइल्ड लाइन की निर्मला एडलिन खेस व गीता कुमारी ने कहा कि सभी लड़कियों को स्टेशन के समीप पकड़ा गया. जब लड़कियों से पूछताछ कर रहे थे. उसी समय सभी दलाल भाग गये. पूछताछ के बाद पता चला कि लड़कियां गुमला की हैं. सभी को प्रेमाश्रय में रखा गया था. इसके बाद उन्हें बुधवार को गुमला लाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें