Advertisement
छह साल से बेटी का इंतजार
गुमला : पालकोट प्रखंड की बघिमा गांव की फगनी देवी छह साल से अपनी बेटी के आने का इंतजार कर रही है. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है. फगनी कहती है कि आवाज सुनने को तरस रहे हैं. बुधवार को वह गुमला में सीडब्ल्यूसी कार्यालय पहुंची. उन्होंने आवेदन सौंप कर अपनी बेटी को […]
गुमला : पालकोट प्रखंड की बघिमा गांव की फगनी देवी छह साल से अपनी बेटी के आने का इंतजार कर रही है. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है. फगनी कहती है कि आवाज सुनने को तरस रहे हैं. बुधवार को वह गुमला में सीडब्ल्यूसी कार्यालय पहुंची. उन्होंने आवेदन सौंप कर अपनी बेटी को सकुशल खोज कर लाने की गुहार लगायी है. फगनी ने कहा : जब उसकी बेटी जसिंता की उम्र 11 साल थी,. उसी समय सिसई सेमरा के चामु बड़ाइक उसकी बेटी को ठग कर ले गया. इसके बाद से उसका पता नहीं चल रहा है.
फगनी ने कई बार चामु से मिल कर अपनी बेटी को लाने के लिए कहा. पर हर समय वह इंकार कर दिया. तीन साल पहले फगनी के पति का निधन हो गया. अब उसकी बेटी जसिंता ही सहारा है. इधर मामला संज्ञान में आने के बाद सीडब्ल्यूसी की चेयरमैन तागरेन पन्ना ने कहा : अभी मामला आया है. पूछताछ व जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement