Advertisement
जेजेएमपी ने झांगुर गुट के दो को मारा
गुमला : बिशुनपुर थाना क्षेत्र के देवरागानी कोनमेंडरा में मंगलवार की सुबह 10 बजे जेजेएमपी के उग्रवादियों ने झांगुर गुट (रामदेव गिरोह) के दो सदस्यों को मार डाला. मृतकों में पाकरकोना गांव के सोमा मुंडा व सातो गांव के सुशील उरांव शामिल हैं. पुलिस को घटनास्थल से एक बाइक व जूता मिला है. दो आपराधिक […]
गुमला : बिशुनपुर थाना क्षेत्र के देवरागानी कोनमेंडरा में मंगलवार की सुबह 10 बजे जेजेएमपी के उग्रवादियों ने झांगुर गुट (रामदेव गिरोह) के दो सदस्यों को मार डाला. मृतकों में पाकरकोना गांव के सोमा मुंडा व सातो गांव के सुशील उरांव शामिल हैं. पुलिस को घटनास्थल से एक बाइक व जूता मिला है. दो आपराधिक संगठनों के बीच हुई गोलीबारी से इलाके में दहशत है.
यहां 12 दिसंबर को चतुर्थ चरण में पंचायत चुनाव का मतदान होना है. जानकारी के अनुसार, कोनमेंडरा पहाड़ पर पहले से जेजेएमपी के उग्रवादी बैठे हुए थे.सुबह में सोमा व सुशील नहाने के लिए कोनमेंडरा नदी जा रहे थे. पहाड़ पर बैठे उग्रवादियों ने दाेनाें पर फायरिंग कर दी. झाड़ी में जाकर गिरने के बाद सोमा व सुशील ने दम ताेड़ दिया. घटना की सूचना पर दाेपहर तीन बजे पुलिस पहुंची. सूचना के मुताबिक, जेजेएमपी के उग्रवादी इलाके में भाकपा माओवादियों को खोजने घुसे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement