गुमला : तबेला में हाई स्कूल है. वर्ग एक से दस तक पढ़ाई होती है. शिक्षक दस हैं. छात्रों की संख्या 70 है. यह पहला स्कूल होगा, जहां चारों ओर अधूरा स्कूल भवन है. भवन की जो स्थिति है, कोई पांच तो कोई दस वर्ष से अधूरा है. अधूरे भवन को पूरा करने के बजाये यहां नया भवन की स्वीकृति देकर पुन: भवन बनवाया जा रहा है.
यहां सिर्फ भवन बनाने में सरकारी राशि की लूट हो रही है. इस बात को स्कूल के कुछ शिक्षक भी स्वीकार करते हैं. लेकिन वे डर से कुछ बोलने से कतरा रहे हैं. सबसे चौंकानेवाली बात कि स्कूल के एचएम सप्ताह में एक दिन आते हैं.
कभी-कभी तो वे महीनों तक गायब रहते हैं. स्कूल की दुर्दशा यह है कि संसाधन के अभाव में बच्चे स्कूल छोड़ रहे हैं. पांच साल पहले तक स्कूल में 250 छात्र थे. पर धीरे-धीरे घट कर छात्रों की संख्या 70 हो गयी है. स्कूल के प्रधानमंत्री जीतेंद्र लोहरा ने कहा कि खेल ग्राउंड जरूरी है. स्कूल का चहारदीवारी हो तथा अधूरे भवन पूरा हो.